https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Hyderabad सांसद ओवैसी के भाई के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा की कड़ी प्रतिक्रिया, अकबरुद्दीन को दे डाली ये चुनौती

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

मध्य प्रदेश के सिहोर में शनिवार को प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा प्रवचन दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ये पाकिस्तान नहीं है. अगर वो संघर्ष करना चाहते हैं तो उन्हें जवाब देने के लिए हम भी तैयार हैं. यहां का हर सनातनी शेर का बच्चा है. 

अकबरुद्दीन ओवैसी ने की थी विवादित टिप्पणी 

आपको बता दें कि होली के मौके पर मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने पर हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने विवादित टिप्पणी कर दी थी. हैदराबाद में आयोजित एक सभा के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अपने ही देश में मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है. कोई कहता है कि तुम नमाज मत पढ़ो, तो कोई कहता है कि डर है तो घर में बैठ जाओ. फिर कोई सलाह देता है कि जैसे मस्जिदों को ढंक लिया, वैसे ही अपने सिर को भी ढंक लो. ओवैसी ने आगे कहा कि जो मुसलमान बुजदिल थे, वो तो भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए. अब भारत में बचे हुए मुसलमान दमदार हैं. हम यहीं रहेंगे और यहीं रहकर मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में संघर्ष करते रहेंगे. मस्जिदों को ढंकने की परंपरा को ओवैसी ने गलत बताया था.

प्रदीप मिश्रा ने ओवैसी को दी ये चुनौती

जिसके जवाब में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ओवैसी शायद ये भूल गए हैं कि वो भारत में रह रहे हैं. ये उनका पाकिस्तान नहीं है जो उनको बर्दाश्त कर लिया जाएगा. पंडित प्रदीप मिश्रा ने ओवैसी को चुनौती देते हुए कहा कि जहां तक उनके संघर्ष की बात है, तो उन्हें जवाब देने को हर एक सनातनी तैयार है. भारत में जन्मा हर सनातनी शेर का बच्चा है और हर बच्चा-बच्चा उन्हें जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *