https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अब ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद की दूरी 25 मिनट में तय होगी; बचेगा एक घंटे का समय, 11 साल बाद दूर हुई प्रोजेक्‍ट की अड़चन

top-news
पुल तक सड़क बनाने के लिए एक किलोमीटर सड़क बनाने का रास्ता साफ
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

एनसीआर के दो शहरों के बीच अब सीधी कनेक्टिविटी होगी। हरियाणा राज्य के  फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए 2014 में शुरू हुई मंझावली पुल परियोजना को हरी झंडी मिल गई है। शिलान्यास के 11 साल बाद जमीन लेने को लेकर नोटिफिकेशन हो गया है। इस पुल का काम हरियाणा की तरफ लगभग पूरा हो चुका है। यमुना नदी पार कर करीब एक किलोमीटर की सड़क ग्रेटर नोएडा की तरफ भी बन गई है। ग्रेटर नोएडा की मुख्य सड़क से कनेक्ट करने के लिए करीब एक किलोमीटर सड़क का निर्माण बचा हुआ है। यह कार्य जमीन की वजह से अटका हुआ था।
जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन जारी
अब जिला प्रशासन ने किसानों से जमीन लेने के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी कर दिया है। इसके लिए 22 मार्च तक आपत्ति मांगी गई है। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अप्रैल में इस प्रक्रिया को संपन्न कर सड़क बनाने के लिए जमीन संबंधित विभाग को सौंपने का लक्ष्य है। बता दें कि पुल तक सड़क का निर्माण करने के लिए प्रशासन को 6.5 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करना था, लेकिन किसानों के साथ सहमति नहीं बन पा रही थी। जनवरी 2025 में सहमति बनने के बाद 12 मार्च को जिला प्रशासन ने नोटिस कर दिया है। 40 किसानों की सूची सार्वजनिक रूप से जारी कर इन्हें आपत्ति के लिए 22 मार्च तक का समय दिया गया है। 
यमुना पर मंझावली पुल दोनों शहरों को जोड़ेगा
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के बीच यातायात को सुगम बनाने के लिए मंझावली पुल का निर्माण किया गया है। यमुना नदी पर 630 मीटर लंबा चार-लेन पुल बनकर तैयार है। लेकिन ग्रेटर नोएडा की ओर से बनने वाले एक किमी. लंबी कनेक्टिंग रोड की जमीन का रास्ता साफ न होने से यह कनेक्टिविटी ग्रेटर नोएडा की ओर से मंझावली पुल के लिए नहीं हो पा रही था। अभी तक फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटे लगता है। लेकिन मंझावली पुल के माध्यम से यह समय घटकर 20 से 25 मिनट रह जाएगा। इसके बनने से दोनों शहरों के बीच आवागमन में सुविधा होगी।  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *