Noida के फलैदा गांव का सर्वे कार्य हुआ पूरा, डीएम ने कैंप लगवा कर किसानों को वितरित कराई सर्वे पर्ची

- Rishabh Chhabra
- 18 Mar, 2025
नोएडा के जनहित जूनियर हाईस्कूल फलैदा जेवर पर सर्वे पर्ची बंटवाई गई। ये सर्वे पर्ची मंगलवार को जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा ने कैम्प लगाकर बंटवाईं। सर्वे पर्ची बंटने से क्षेत्र के किसान काफी खुश नजर आए। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने ज़िलाधिकारी एवं अपर ज़िलाधिकारी न्यायिक का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
32 गांवों में चल रहा अभिलेख सुधार हेतु सर्वेक्षण कार्य
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) भैरपाल सिंह ने बताया कि जहां गांव में अभिलेख, नक्शा व मौके पर पचास प्रतिशत से अधिक त्रुटि हो जाती है। तो शासन के आदेश से गांव में अभिलेख दुरूस्त करने हेतु सर्वेक्षण कार्य किया जाता है। ज़िलाधिकारी ने सर्वे पूरे करने के लिये मार्च 2025 तक का समय निर्धारित किया था, जिसे समयसीमा में पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में 32 ग्राम ऐसे है जहां अभिलेख सुधार हेतु सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। ग्राम फलैदा की सर्वे पर्ची बांट दी गई है। पर्ची प्राप्त होने के बाद 21 दिन का समय होता है, जिसमें आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है, जिसे सहायक अभिलेख अधिकारी द्वारा निस्तारित किया जाएगा।
"किसानों की सालों से चली आ रही समस्या का होगा निदान"
भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि कृषकों की मार्मिक पीड़ा समझकर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने अभिलेख दुरूस्त करने का जो कार्य कराया है। वह किसानों के लिए बेहद हितकारी सिद्ध होगा और सालों से चली आ रही समस्या का निदान करेगा ।
"अब ग्राम में शांति बनी रहेगी और खुशहाली आएगी"
किसान नेता ओमवीर ने इस अवसर को ग्राम का सौभाग्य बताया कि अब ग्राम में शांति बनी रहेगी और खुशहाली आएगी। रेशपाल सिंह ने जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) भैरपाल सिंह एवं सर्वे टीम का आभार जताया। जिलाधिकारी द्वारा बिजेन्द्र सिंह, देवी, महेन्द्र, रवि आदि को सर्वे पर्ची वितरण की गई।
सर्वे पर्ची वितरण में मौजूद रहे अधिकारी गण
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) भैर पाल सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, एसीपी सार्थक सेंगर एवं तहसीलदार जेवर आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *