IPL 2025 में ‘लेडी लक’ के सहारे कितने खिलाड़ी उतरेंगे मैदान पर, शादी के बाद पहला सीजन, नया सीजन और नई-नई शादी

- Rishabh Chhabra
- 18 Mar, 2025
IPL 2025 के मैदान पर इस बार रोमांच के साथ ‘लेडी लक’ का भी तड़का देखने को मिलेगा। कई भारतीय और विदेशी क्रिकेटरों ने इस सीजन से पहले शादी की है, और अब वे अपने नए जीवनसाथी के साथ नई ऊर्जा के साथ खेलते नजर आएंगे। शादी के बाद क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर इसका कितना असर पड़ेगा, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इन खिलाड़ियों के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी नई पारी मैदान पर भी शानदार साबित होगी।
राशिद खान ने रचाया निकाह
अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने 3 अक्टूबर 2024 को काबुल में निकाह किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी ही रिश्तेदार से शादी की है। राशिद IPL 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा होंगे और अपनी स्पिन गेंदबाजी से एक बार फिर विपक्षी टीमों की परेशानी बढ़ाने को तैयार हैं।
डेविड मिलर और वेंकटेश अय्यर भी शादी के बाद IPL में
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने 28 मई 2024 को अपनी गर्लफ्रेंड कैमिला हैरिस से शादी की। IPL 2025 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे, जिन्होंने उन्हें 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा है।
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने 2 जून 2024 को श्रुति रघुनाथन के साथ शादी की। IPL 2025 के ऑक्शन में उनकी किस्मत चमकी और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में अपने स्क्वॉड में शामिल किया।
चेतन साकरिया और मोहसिन खान भी शादीशुदा क्लब में शामिल
तेज गेंदबाज चेतन साकरिया ने अपनी गर्लफ्रेंड मेघना जामबूचा से शादी की और अब वह KKR का हिस्सा होंगे। टीम ने उन्हें उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर 75 लाख रुपये में खरीदा गया है।
LSG के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने 11 नवंबर 2024 को शादी की। उन्हें 4 करोड़ रुपये में टीम ने खरीदा है, हालांकि उनके खेलने पर फैसला फिटनेस रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा।
हरप्रीत ब्रार की शादी और जितेश शर्मा की सगाई
पंजाब किंग्स के हरप्रीत ब्रार ने मार्च 2025 में मॉली संधू से शादी की, जो पेशे से डॉक्टर हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भले अभी शादी न की हो, लेकिन उन्होंने अगस्त 2024 में सगाई कर ली थी। RCB ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में खरीदा है।
शादी के बाद इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में क्या बदलाव आता है, यह देखने लायक होगा। IPL 2025 में फैंस इन क्रिकेटरों से बेहतरीन खेल की उम्मीद कर रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *