Greater Noida में यमुना एक्सप्रेसवे के किसानों ने यमुना प्राधिकरण पर किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन, अधिकारियों ने कही ये बात

- Rishabh Chhabra
- 19 Mar, 2025
ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण पर बुधवार को सैकड़ों किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन अखिल भारतीय किसान सभा उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव कामरेड दिगंबर सिंह के नेतृत्व में यमुना एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों ने किया। किसानों 64.7 फ़ीसदी अतिरिक्त प्रतिकर (मुआवजा) वितरण शुरू करवाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान कई किसान नेताओं ने यहां मौजूद किसानों को संबोधित भी किया।
किसान प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
धरनारत किसानों को प्राधिकरण के अधिकारियों ने वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। जिस पर उत्तर प्रदेश किसान सभा के संयुक्त सचिव कामरेड दिगंबर सिंह, किसान सभा गौतम बुद्ध नगर जिलाध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों किसानों का प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह व ओएसडी शैलेंद्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया।
"10-15 दिनों बाद शुरू होगा मुआवजा वितरण"
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने किसानों को बताया कि 64.7 अतिरिक्त मुआवजा वितरण की सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है। शासन स्तर से स्वीकृति भी मिल गई है। 10- 15 दिनों के अंदर शासनादेश जारी हो जाएगा, उसके तुरंत बाद मुआवजा वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे किसान
इस धरना- प्रदर्शन को सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, किसान सभा के नेता कामरेड दिगंबर सिंह, डॉक्टर रुपेश वर्मा, गवरी मुखिया, सुरेश यादव, सुले यादव, सुनील कुमार, धर्मवीर सिंह, पूरन सिंह, प्रताप सिंह, अमर सिंह, मंगल सिंह, श्याम सुंदर, तेजपाल सिंह, सुखबीर सिंह, उमेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, करन सिंह, भूदेव सिंह, ओमवीर सिंह, जनवादी महिला समिति की नेता गुड़िया देवी, इशरत जहां आदि ने संबोधित किया। साथ ही प्राधिकरण की किसान विरोधी सोच/ कार्यों को रेखांकित किया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *