https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

वार्ता के बाद किसानों ने वापस लिया आंदोलन, प्रशासन ने मानी सभी मांगें, 28 को मुख्य सचिव के साथ बैठक

top-news
वार्ता के बाद किसानों ने वापस लिया आंदोलन, प्रशासन ने मानी सभी मांगें, 28 को मुख्य सचिव के साथ बैठक
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: किसानों और अधिकारियों के बीच ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में वार्ता सफल रही. डेढ़ घंटे तक चली बैठक में किसानों की मांगें मान ली गई. अब अलग-अलग प्राधिकरण के सीईओ के साथ अलग स्तर से बैठक होगी. किसानों और प्राधिकरण के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी. किसान 28 मार्च को मुख्य सचिव के साथ बैठक करेंगे. किसानों को सर्किल रेट बढ़ाने का भी आश्वासन मिला है. बैठक में किसानों के साथ-साथ नोएडा, यमुना प्राधिकरण के सीईओ और जिलाधिकारी मौजूद रहे.

डेढ़ घंटे तक चली बैठक

किसानों और अधिकारियों के बीच यह बैठक करीब 11:30 बजे शुरू हई, जो डेढ़ घंटे तक चली. बैठक में 14 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगें रखी. संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों को अधिकारियों ने सर्किल रेट बढ़ाने का भी आश्वासन दिया. किसानों की मांगों पर बैठक में चर्चा हुई. बैठक में यह तय हुआ कि विभिन्न मुद्दों पर संबंधित प्राधिकरण के सीईओ के साथ अलग-अलग बैठक होगी.

28 मार्च को मुख्य सचिव के साथ बातचीत

भूमि अधिग्रहण कानून और आवासीय भूखंड के मुद्दे पर 28 मार्च को मुख्य सचिव के साथ बैठक होगी. किसानों ने कहा कि वार्ता सफल रही है. अधिकारियों ने सभी मुद्दों पर सहमति जताई है. जिसमें सर्किल रेट बढ़ाने का भी मामला शामिल है.

किसानों ने की थी महापंचायत
बता दें कि किसानों ने एक दिन पहले यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट पर महापंचायत की थी. अब किसानों और अधिकारियों के बीच सफल वार्ता के बाद किसानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है. किसानों के साथ वार्ता में डीएम मनीष वर्मा
, यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम शामिल थे. 

शंभू व खनौरी बॉर्डर कराया खाली

बता दें कि पंजाब के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों को हटाना पुलिस-प्रशासन ने शुरू कर दिया है. पिछले 13 महीने आंदोलन कर रहे किसानों को बॉर्डर से उठाया गया और  धरना स्थल को भी खाली कराया गया. किसानों द्वारा धरना स्थल पर बनाए गए अस्थाई घरों को भी बुलडोजर द्वारा हटाया गया. धरना स्थल पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली को भी रोड से हटाया गया.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *