https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम में बेहद खतरनाक प्लेयर्स, पिच पर धमाल मचाने को तैयार!

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

मुंबई इंडियंस की टीम पिछला सीजन बेहद खराब रही थी और पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी। लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने मजबूत कमबैक की तैयारी कर ली है। कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में यह टीम छठी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीजन में मुंबई इंडियंस के पास बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक कई धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो विपक्षी टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

ओपनिंग जोड़ी होगी घातक

मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज रायन रिकेलटन के कंधों पर होगी। रिकेलटन को मुंबई ने मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने SA20 2025 में MI केपटाउन को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, रोहित शर्मा का अनुभव टीम के लिए बेहद अहम साबित होगा।

मिडिल ऑर्डर में है दमदार बल्लेबाज

नंबर 3 पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा उतर सकते हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के लिए दो शतक भी जड़े थे, जिससे उनकी जगह इस पोजीशन पर पक्की मानी जा रही है। नंबर 4 पर भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे, जो अपनी 360 डिग्री बैटिंग के लिए मशहूर हैं। इसके बाद टीम की कमान खुद कप्तान हार्दिक पंड्या संभालेंगे, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

फिनिशर के रूप में मिलेंगे नए विकल्प

मुंबई इंडियंस के पास फिनिशर के रूप में दो बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी होंगे—साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश और न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज बेवन जैकब्स। बॉश पहले ही SA20 2025 में MI केपटाउन के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं, इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को भी टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें अपने मौके का इंतजार करना पड़ सकता है।

गेंदबाजी में आएगा नया संतुलन

मुंबई इंडियंस पिछले कुछ सीजन से एक अच्छे स्पिनर की तलाश में थी, लेकिन इस बार उनके पास न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान मौजूद हैं। ये दोनों खिलाड़ी मुंबई की गेंदबाजी को और मजबूती देंगे। तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर के रूप में टीम के पास घातक गेंदबाज हैं। हालांकि, बुमराह चोट के कारण कुछ शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं, लेकिन फिट होते ही वह टीम में वापसी करेंगे।

संभावित प्लेइंग-11:

रोहित शर्मा, रायन रिकेलटन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, 
नमन धीर, मिचेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर
ट्रेंट बोल्ट। 

इम्पैक्ट प्लेयर:

रॉबिन मिंज, कॉर्बिन बॉश, बेवन जैकब्स, कर्ण शर्मा, राज बावा।

मुंबई इंडियंस की टीम इस बार बेहद संतुलित नजर आ रही है। यदि यह खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करते हैं, तो मुंबई इंडियंस छठी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार बन सकती है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *