https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा से फरीदाबाद जाना होगा आसान, FNG एक्सप्रेस को मिली मंजूरी, जानिए क्या है नक्शा?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और एनसीआर के शहर फरीदाबाद के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दोनों शहरों को जोड़ने वाली फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे (एफएनजी एक्सप्रेसवे) योजना को हरियाणा सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही नक्शा भी पास कर दिया गया है, जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। यह जानकारी मंत्री विपुल गोयल ने  जानकारी दी।


जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद से रोजाना करीब एक लाख लोग नौकरी व अन्य कामों के लिए नोएडा-गाजियाबाद आते-जाते हैं। फरीदाबाद-नोएडा के बीच यमुना होने के कारण अभी कोई सीधी सड़क नहीं है। ऐसे में लोगों को नोएडा आने-जाने के लिए दिल्ली कालिंदीकुंज से जाना पड़ता है। आगरा नहर के साथ बनी इस सड़क पर सुबह-शाम जाम होने के कारण वाहन चालकों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है। ऐसे में 10 मिनट का सफर डेढ़ घंटे में तय करना पड़ता है। नोएडा में एक्सप्रेस-वे का करीब 17 किमी हिस्से का 70 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है।


एनसीआर के तीन बड़े शहरों को जोड़ेगा

यह एक्सप्रेस-वे छिजारसी से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे को पार करता हुआ यमुना तक करीब 23 किमी का है। एक्सप्रेस-वे गाजियाबाद के एनएच-9 को नोएडा के छिजारसी, बहलोलपुर, सोहरखा, सेक्टर 112, 140, एक्सप्रेस-वे, सेक्टर-168 होकर फरीदाबाद के गांव लालपुर में आकर मिलेगा। यह पहला एक्सप्रेस-वे होगा जो तीन एनसीआर के तीन बड़े शहरों को सीधे जोड़ेगा।


यमुना पर बनेगा 600 मीटर लंबा पुल

नोएडा से फरीदाबाद को जोड़ने के लिए यमुना पर करीब 600 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। यह पुल नोएडा के मंगरौली गांव से फरीदाबाद के लालपुर तक जाएगा। इसके आगे फरीदाबाद अपनी एप्रोच रोड बनेगा। पुल के निर्माण में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसका वहन नोएडा प्राधिकरण और हरियाणा सरकार 50-50 प्रतिशत करेगी।


NH-9 पर एलिवेटेड लूप बनाकर गाजियाबाद से जोड़ा जाएगा

दोनों ओर की एप्रोच रोड अपने-अपने खर्चे पर तैयार की जाएगी। एफएनजी नोएडा के छिजारसी से शुरू होकर मंगरौली तक जाएगी। छिजारसी के पीछे एनएच-9 पर एलिवेटेड लूप बनाकर इसे गाजियाबाद से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर एनएचएआइ से बातचीत की जाएगी। छिजारसी कट से आगे 650 मीटर का एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। यह एलिवेटेड छिजारसी से बहोलपुर अंडरपास के पास तक होगी।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *