बोर्ड परीक्षा में छात्रों के इमोशनल नोट पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट, ‘फेल होंगे तो पापा शादी करा देंगे’ कोई लिखता है सर पास कर दीजिए नहीं तो शादी नहीं होगी

- Nownoida editor2
- 22 Mar, 2025
Noida: यूपी में बोर्ड एग्जाम के बाद अब कॉपियों की जांच हो रही
है. कॉपियों की जांच में कई अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा है. कोई गुरूजी से अजीब
तर्क देकर पास करने की गुहार लगा रहा है तो कोई कॉपी में पैसे मिल रहे हैं. बोर्ड
एग्जाम की कॉपियों छात्र छात्राओं ने अलग-अलग तरह के इमोशनल नोट लिखे हैं, उत्तर पुस्तिका जांचने वाले जिसे पढ़कर
हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.
चौथी बार फेल होंगे तो नहीं होगी शादी
एक उत्तर पुस्तिका में एक छात्र ने लिखा है कि गुरुजी पास कर दो, नहीं तो मेरी शादी नहीं होगी. सर जी तीन
बार फेल हो चुके हैं, इस बार कृपा करके पास कर दीजिए. चौथी
बार फेल हुए तो मेरी शादी नहीं होगी. इसे पढ़कर कॉपी जांचने वाले हंस हंसकर लोटपोट
हो रहे हैं.
फेल होंगे तो पापा करा देंगे शादी
वहीं, एक छात्र लिखता है कि गुरूजी
मेरी तबीयत काफी खराब हो गई थी. पढ़ नहीं पाए हैं, पास कर
दीजिए तो बड़ी कृपा होगी.गोरखपुर के एक छात्र ने अपनी कॉपी में आशिकी टू फिल्म का
पूरा गाना ही लिख दिया. वहीं, बरेली का एक छात्र ने लिखा है
कि सर पास करा दीजिए, नहीं तो मेरे पापा आगे नहीं पढ़ने देंगे,
मेरी शादी करा देंगे.
कॉपियों से निकल रहे 100-200 के नोट
सिर्फ इमोशनल नोट ही नहीं बल्कि उत्तर पुस्तिका से पैसे भी मिल रहे हैं. किसी
की कॉपी में 100 के नोट तो किसी की कॉपी में 200 के नोट मिल रहे हैं. प्रयागराज
में सौ कॉपियों के बंडल में 12 कॉपियों से पैसे निकले हैं. इस तरह के कई मामले
सामने आए हैं.
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने कहा कि यूपी बोर्ड की
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 33 लाख 82 हजार 752 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
शुक्रवार को किया गया. इसके लिए पूरे राज्य में कुल 261 केंद्रों पर कुल 83,271 परीक्षक पहुंचे. उन्होंने कहा कि अब तक
79 लाख 61 हजार 154 कॉपियों की जांच हो चुकी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *