https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida में बारिश ने खोली नगरपालिका के विकास कार्यों की पोल, आधे घंटे की बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा के शिकारपुर में नगर पालिका के विकास कार्यों की पोल खुल गई है. महज आधे घंटे हुई बारिश ने नगर पालिका के विकासकार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए है. थोड़ी सी बारिश से जलमग्न हुई सड़कें अधिकारियों की लापरवाही का खुद सबूत दे रही हैं. 

30 मिनट हुई बारिश से जलमग्न हुई सड़कें

दरअसल शिकारपुर में जलनिकासी व्यवस्था के नाम पर पालिका ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. इसकी बानगी बेमौसम हुई बारिश के साथ देखने को मिली. शनिवार को दोपहर करीब एक बजे शुरू हुई बारिश का क्रम करीब आधा घंटे तक जारी रहा. महज 30 मिनट में ही आधा शहर जलमग्न हो गया. नगर के छोटा बाजार, बड़ा बाजार, इमली बाजार आदि की सड़कों पर पानी हिलोरें मारने लगा, तो शहर जलमग्न हो गया. इसके कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. नगर में राहगीर घुटने पर पानी से होकर आवागमन करते रहे. 

नालों की साफ- सफाई के हवाई दावे 

नगर में जलनिकासी प्रबंध को लेकर पालिका द्वारा पहले तो कोई तैयारी नहीं की गई है. भले ही नालों की साफ सफाई कराने का दावा किया जा रहा है लेकिन हकीकत में हालात इसके बिल्कुल उलट हैं. नालों में भरी गंदगी के कारण आधे घंटे हुई बारिश का पानी नहीं निकल सका और सड़कों पर पानी भर गया. हर साल बारिश में इसका नजारा देखने को मिलता था. बावजूद इसके कोई भी अधिकारी इस समस्या का संज्ञान नहीं ले रहा है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *