New Delhi- नई टीम, नया रंग, नया जलवा: IPL 2025 के ‘हीरो हीरालाल’ बने ये सितारे

- Rishabh Chhabra
- 24 Mar, 2025
नई दिल्ली: टीम बदली, जर्सी बदली और साथ ही बदल गया खेलने का अंदाज. IPL 2025 में कुछ खिलाड़ियों ने नई टीम के लिए ऐसा प्रदर्शन किया कि विरोधी टीमें उनके आगे टिक नहीं पाईं.
इस सीजन के पहले तीन मैचों में ही कुछ नए चेहरे चमककर सामने आए, जिन्होंने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन और नूर अहमद—ये तीन नाम IPL 2025 में अब तक के सबसे बड़े ‘हीरो हीरालाल’ बनकर उभरे हैं. ये खिलाड़ी पिछले सीजन किसी और टीम के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस बार अपनी नई टीमों के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार शुरुआत की.
क्रुणाल पंड्या ने RCB के लिए दिखाया जलवा
IPL 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ. इस मैच में RCB ने 7 विकेट से जीत दर्ज की, और जीत के असली नायक बने क्रुणाल पंड्या. गेंद से दमदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर KKR के 3 विकेट चटकाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. क्रुणाल पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते थे, लेकिन IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB ने उन्हें 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा. अपने पहले ही मैच में उन्होंने दिखा दिया कि RCB ने उन पर दांव लगाकर कोई गलती नहीं की.
ईशान किशन ने SRH के लिए जड़ा तूफानी शतक
IPL 2025 का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ, जिसमें SRH ने 44 रन से शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में जीत के सबसे बड़े हीरो बने ईशान किशन, जिन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक ठोककर अपनी टीम के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया. यह IPL में ईशान किशन की पहली सेंचुरी थी, और इसे उन्होंने अपनी नई टीम के लिए खेलते हुए हासिल किया. पिछले सीजन तक वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन इस साल SRH की मालिक काव्या मारन ने मेगा ऑक्शन में उन पर 11.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे. उनके इस फैसले पर अब पूरा SRH गर्व कर रहा होगा.
नूर अहमद ने CSK के लिए गेंद से मचाया कहर
IPL 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने थे. इस मैच में CSK ने MI को 4 विकेट से हराया, और इस जीत के सबसे बड़े नायक बने नूर अहमद. उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी से MI के बल्लेबाजों को पूरी तरह से फंसा दिया. 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए उन्होंने चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई. अफगानिस्तान के इस युवा स्पिनर ने IPL में पिछले सीजन ही डेब्यू किया था, जब वो गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. लेकिन इस बार CSK ने उन पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए, और उन्होंने पहले ही मैच में अपनी काबिलियत साबित कर दी.
नई टीमों में नई चमक
IPL 2025 के इन शुरुआती मुकाबलों में यह साफ हो गया है कि टीम बदलने के बाद कई खिलाड़ियों ने अपने खेल में और भी निखार लाया है. क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन और नूर अहमद ने अपनी नई टीमों के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए IPL के इस सीजन में शानदार आगाज किया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *