Noida: सोसाइटी RWA चुनाव की प्रक्रिया फिर से शुरू, 30 मार्च को होंगे चुनाव

- Rishabh Chhabra
- 24 Mar, 2025
नोएडा के उद्योग विहार के साईं अपार्टमेंट, सेक्टर-71 में सोसाइटी RWA चुनाव की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि ये चुनाव पूर्व निर्धारित तिथि 30 मार्च 2025, दिन रविवार को ही संपन्न कराए जाएंगे. इसके साथ ही मतगणना और परिणामों की घोषणा भी 30 मार्च 2025 को शाम 5 से 6 बजे के बीच कर दी जाएगी
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय, गौतमबुद्ध नगर द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 639 चुनाव से जुड़ी समस्त प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप निम्नानुसार होगी:
संशोधित चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है-
1- नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना 25.03.2025 सुबह 10:00 – दोपहर 02:00
2- नाम निर्देशन पत्रों की जांच (स्क्रूटिनी) 25.03.2025 दोपहर 03:00 – 05:00
3- नाम वापसी की अंतिम तिथि 26.03.2025 सुबह 10:00 – 11:00
4- नाम वापसी प्रपत्र भरना 26.03.2025 सुबह 11:30 – दोपहर 03:00
5- अंतिम नाम निर्देशों का प्रदर्शन 26.03.2025 शाम 05:00 बजे
6- मतदान (यदि आवश्यक हो) 30.03.2025 सुबह 09:00 – शाम 04:00
7- मतगणना एवं परिणाम घोषणा 30.03.2025 शाम 05:00 – 06:00
इसके साथ ही प्रत्याशियों और निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और समयानुसार उपस्थिति दर्ज कराकर एक पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *