https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अब नोएडा के लोग घर बैठे बनवा सकते हैं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, सिर्फ 30 रुपये करना होगा भुगतान, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: अब आप कहीं से भी अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जब चाहे तब घर बैठे बनवा सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस महज 30 रुपये में तैयार हो जाएगा। नोएडा के एआरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया कि आम पब्लिक को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ विभाग का चक्कर लगाना पड़ता है। बाहरी लोगों के चक्कर में पड़कर लोग अधिक पैसे देकर लाइसेंस बनवाने का काम करवाते हैं। इन तमाम समस्याओं को देखते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया लागू की गई है। लोग घर से अप्लाई लाइसेंस के लिए नहीं कर सकते हैं, वह अपने निकट के सीएससी पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

सीएसी से भी कर सकते हैं आवेदन
 एआरटीओ ने बताया कि आरटीओ विभाग के ज्यादातर कामों को ऑनलाइन कर दिया गया है जिसमें सबसे अधिक लाभ उन लोगों को दिया गया है, जिन लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होता है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इधर-उधर ना भटकना पड़े इसके लिए शासन द्वारा सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर से भी लोग आवेदन कर सकते हैं। एआरटीओ ने अप्लाई करने के बाद 30 रुपये डीएम कार्यालय में जमा करके लाइसेंस लिया जा सकता है  फिर उसके माध्यम से ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए आसानी से अप्लाई किया जा सकता है। 

आवेदन के लिए सिर्फ आधार कार्ड जरूरी
एआरटीओ ने बताया कि पब्लिक की सहूलियत के लिए कॉमन सर्विस सेंटर खोला गया हैजो नोएडा,ग्रेटर नोएडा में मिलाकर सैकड़ों की संख्या में है। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय सिर्फ आधार कार्ड को आधार मानकर लाइसेंस बन जाता है अप्लाई करने के लिए सिर्फ आधार कार्ड ही काफी है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय टेस्टिंग भी तुरंत दे सकते हैं, जिसका परिणाम भी ऑटोमेटिक तत्काल आपके सामने मिल जाएगा।  जिसमें यह आसानी से पता चल जाएगा कि अप्लाई करने वाला टेस्टिंग के दौरान फेल हुआ या पास है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *