https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नोटिफाइड क्षेत्र में बने 25 अवैध मकान ध्वस्त, 100 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में 4 घंटे तक चले 11 बुलडोजर

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिसूचित क्षेत्र में बने 25 अवैध मकानों और पक्के निर्माण को  जिला प्रशासन और यमुना प्राधिकरण ने बुलडोजर की मदद से धस्वत करा दिया। जमीन के मालिक अधिसूचित क्षेत्र में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी निर्माण कर रहे थे। जिससे एयरपोर्ट के विस्तार में रुकावट उत्पन्न हो गई थी। प्रशासनिक टीम ने निर्माण हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे।

पहले जारी किए गए थे नोटिस
नोएडा एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि करीब एक सप्ताह से प्रशासन और प्राधिकरण की टीम ने अभियान चलाकर अधिसूचित क्षेत्र में हुए पक्के निर्माण को रुकवाया था। जमीन मालिकों को पक्का निर्माण न हटाने पर डीओ तक जारी किए गए थे, लेकिन अवैध रूप से निर्माण कार्य करते रहे। प्रशासन और प्राधिकरण की टीम सोमवार को पूरी तैयारी के साथ रामनेर, किशोरपुर और सबौता गांव में पहुंची। दो बजे से शाम छह बजे तक लगातार बुलडोजर चला और करीब 25 घरों को ध्वस्त कर दिया गया। 

अधिसूचित क्षेत्र में करीब 200 से अधिक पक्के आवास
दुर्गेश सिंह ने बताया कि प्रशासन-प्राधिकरण के साथ दो कंपनी पीएसी समेत 100 से अधिक पुलिसकर्मी थे। टीम कुल 11 जेसीबी मशीनें लेकर मौके पर पहुंची थी। हालांकि, अधिसूचित क्षेत्र में करीब 200 से अधिक पक्के आवास बन चुके हैं। यदि ये सबी निर्माण न हटाया तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। जेवर एसडीएम अभय सिंह ने बताया कि  'एयरपोर्ट के अधिसूचित क्षेत्र में बने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई है। जमीन मालिकों को चेतावनी देकर अपने स्तर से निर्माण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन किसी ने नहीं हटाया। इस कारण ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।
सेक्टर-29 में भी चला बुलडोजर
वहीं, दूसरी तरफ गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के तोड़फोड़ दस्ते ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सोमवार को सेक्टर-29 में अवैध रूप से निर्मित पांच दुकानें और 150 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया। दोबारा अतिक्रमण या अवैध निर्माण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *