https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

शिल्प हाट में नोएडा पुलिस के भी लगाए गए स्टॉल, डीसीपी ने कहा- 8 सालों में गिरा है अपराध का ग्राफ

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के शिल्प हाट में योगी सरकार के 08 साल पूरे होने पर नोएडा पुलिस ने स्टॉल लगा कर पुलिस व्यवस्था के बारे में लोगों को जागरूक किया. नोएडा पुलिस के स्टॉल पर महिला शक्ति के लिए महिला सिपाही तैनात किया गया है और इस स्टॉल पर पुलिस के द्वारा बम स्क्वॉड ड्रेस, आदि समान पेश किया गया. नोएडा पुलिस के स्टॉल का राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने भी निरीक्षण किया.

पुलिस भी गिना रही उपलब्धियां

डीसीपी मुख्यालय यमुना प्रसाद ने कहा कि आज आठ साल बेमिसाल राज्य सरकार का कार्यक्रम है. उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे हुए हैं, इस उपलक्ष्य में 25, 26 और 27 को कार्यक्रम रखा है, जिसमें नोएडा में भी पुलिस का स्टॉल लगा है. इसमें आज तक जो उपलब्धियां हासिल की गई है. चाहे वह क्राइम का मामला हो, यहां पर अपराधों में कमी आई है. पुलिस कमिश्नरेट बने के बाद हर क्षेत्र में सुधार हुआ है.

आठ साल में गिरा है अपराध का ग्राफ

उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट बनने के बाद हर तरह के अपराध में कमी आई है. इसके लिए पुलिस विभाग जो उपलब्ध कराए गए हैं संसाधन, जैसे की हमें पीआरबी वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराए गए हैं. उसमें सरकार ने बहुत कुछ दिया है, सभी क्षेत्रों में प्रगति हो और जो क्राइम का ग्राफ है वो कम हो. पूरे क्षेत्र में शांति बनी रहे. अपराध का ग्राफ गिरे और विकास का ग्राफ बढ़े. इसलिए आज यह प्रदर्शनी लगाई गई है.

पूरे राज्य में आठ साल पूरे होने पर कार्यक्रम

बता दें कि पूरे राज्य में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस सिलसिले में नोएडा हाट में भी उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए. डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *