https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Meerut: पत्नी ने फोड़ा सिर, काटकर ड्रम में भरने की दी धमकी! डरा-सहमा पति पहुंचा थाने, कहीं फिर न हो जाए कांड!

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

मेरठ में सौरभ हत्याकांड की भयावह यादों के बीच एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। कंकरखेड़ा इलाके में एक महिला ने अपने पति पर ईंट से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया और फिर उसे काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी। डरा-सहमा पति अपने पिता के साथ थाने पहुंचा और पुलिस से शिकायत की। हालांकि, पत्नी ने इन आरोपों को झूठा बताया है और पति की शराब की लत को विवाद की जड़ बताया है।

रात में हुआ झगड़ा, सुबह ईंट से हमला

पीड़ित व्यक्ति के अनुसार, रविवार रात जब वह शराब पीकर घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई। दोनों के बीच झगड़ा हुआ, लेकिन बात ज्यादा नहीं बढ़ी और वह सोने चला गया। सुबह जब उसकी पत्नी ने उसे जगाया, तो वह फिर से सो गया। इससे नाराज होकर पत्नी ने गुस्से में ईंट उठाई और उसके सिर पर दे मारी। चोट लगने के बाद खून बहने लगा, जिससे वह घबरा गया।

"अगर नहीं सुधरा, तो काटकर ड्रम में भर दूंगी"

पत्नी ने सिर फोड़ने के बाद पति को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह नहीं सुधरा, तो उसे काटकर ड्रम में भर देगी। सौरभ हत्याकांड की भयानक यादें पहले से ही इलाके में डर का माहौल बनाए हुए हैं, ऐसे में पति को यह धमकी सुनकर गहरा आघात लगा। डर के मारे वह अपने पिता के साथ सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना बताई।

पत्नी ने बताया पति को शराबी

उधर, पति की शिकायत पर पत्नी भी अपने बच्चों को लेकर थाने पहुंची। उसने पुलिस के सामने कहा कि उसका पति मजदूरी करता है, लेकिन जो भी कमाता है, वह शराब में उड़ा देता है। इसी वजह से घर में रोज झगड़े होते हैं। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति उससे मारपीट करता है और बच्चों की परवरिश में कोई मदद नहीं करता।

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल, पुलिस को अभी तक दोनों पक्षों से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने घायल पति को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कंकरखेड़ा थाने के अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज होती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सौरभ हत्याकांड की छाया में दहशत

मेरठ के लोग अभी भी सौरभ हत्याकांड को भूल नहीं पाए हैं। उस मामले में मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल मलिक ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े कर ड्रम में भर दिए थे। इस घटना के बाद से मेरठ में लोग बेहद सतर्क हो गए हैं। अब इस नए मामले ने इलाके में फिर से हलचल मचा दी है।

फिलहाल, पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई कर रही है। देखना होगा कि यह विवाद घरेलू हिंसा का एक मामला बनकर सुलझता है या इसमें कोई और गंभीर पहलू सामने आता है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *