https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Betrayed in love: कानपुर में कांस्टेबल पति की घिनौनी हरकत, पत्नी को सांप से डसवाया, पैरों में घोंप दी सुइयां!

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने ही पति, जो पेशे से पुलिस कांस्टेबल है, पर खौफनाक आरोप लगाए हैं। पत्नी ने दावा किया कि पति ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर दिखावे के लिए मंदिर में शादी कर ली। लेकिन जब उसने समाज के सामने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने की मांग की, तो आरोपी पति ने दो सपेरों को बुलाकर उसे सांप से कटवाने की कोशिश की। यही नहीं, आरोपी ने पत्नी को पैरों में सुईयां चुभोकर और बेरहमी से मारपीट कर बुरी तरह से प्रताड़ित किया।

रेप के बाद शादी का झांसा

कानपुर दक्षिण की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि साल 2020 में जब वह घर से बाहर गई थी, तो आरोपी अनुज कुमार ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर उसने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए रखे। वर्ष 2022 में जब युवती गर्भवती हुई, तो घरवालों को इस रिश्ते की सच्चाई पता चली। जब युवती ने अनुज से शादी की बात की, तब तक वह पुलिस में भर्ती हो चुका था और शादी की बात को टालने लगा।

दिखावे के लिए की मंदिर में शादी

युवती का आरोप है कि गर्भपात करवाने के बाद उसने जब अनुज पर शादी का दबाव बनाया, तो उसने उसे मंदिर में ले जाकर शादी कर ली। लेकिन यह शादी सिर्फ दिखावा थी, क्योंकि उसने युवती को अपनी बहन के घर छोड़ दिया और उसे अपनाने से इंकार कर दिया। जब युवती ने समाज के सामने दोबारा हिंदू रीति-रिवाज से शादी की मांग की, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की साजिश रच डाली।

सांप से कटवाने की कोशिश

पत्नी का आरोप है कि आरोपी कांस्टेबल अनुज ने दो सपेरों को बुलाया और उसे सांप से कटवा दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां किसी तरह उसकी जान बची। लेकिन यह प्रताड़ना यहीं खत्म नहीं हुई।

पैरों में घोंपी सुईयां, बेरहमी से पीटा

युवती ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से अनुज लगातार उसके साथ मारपीट करता था। उसने न सिर्फ बेरहमी से उसे पीटा बल्कि उसके पैरों में सुईयां भी घोंप दीं, जिससे उसके पैरों में गंभीर संक्रमण हो गया। इस कारण अब उसका इलाज भी चल रहा है।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति अनुज कुमार, उसकी बहन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जांच जारी है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *