https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

वाहन चालक ध्यान दें! ग्रेटर नोएडा का शाहबेरी रोड 20 दिन रहेगा बंद , इन रास्तों को प्रयोग कर परेशानी से बचें

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida:  शाहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। लगभग तीन किलो मीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर बढ़ाई जा रही है। जिसके चलते अगले 20 दिन तक इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहेगा। वाहन चालकों की सहूलियत के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोलचक्कर से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक शाहबेरी मार्ग की चौड़ाई तीन मीटर के लगभग है। एक लेन की सड़क होने के कारण यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस मार्ग को चौड़ा करा रहा है। इसको लेकर सुबह 10 बजे के बाद आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। प्राधिकरण के प्रबंधक नीतीश कुमार ने बताया कि शाहबेरी मार्ग 25 मार्च से 20 दिन के लिए बंद रहेगा। इस दौरान रूट डायवर्ट रहेगा।

इन वैकल्पिक मार्गों का वाहन चालक करें उपयोग
इटेड़ा गोलचक्कर से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन गौड़ चौक से तिगरी गोलचक्कर की ओर 130 मीटर सड़क से होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे। तिलपता से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन एकमूर्ति गोलचक्कर से दाहिने मुड़कर रोजा चौका से छपरौला रेलवे फाटक से लाल कुआं होते हुए जा सकते हैं। एबीईएस, गाजियाबाद/एनएच-24 की ओर से शाहबेरी होते हुए नोएडा ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले वाहन शाहबेरी के रास्ते से न आकर एनएच-24 विजयनगर बाईपास मार्ग से 130 मीटर सड़क से तिगरी गोलचक्कर होते हुए गौड़ चौक से जा सकते हैं।

डेटा सेंटर परिसर तक  26 मार्च की रात तीन घंटे रहेगा डायवर्जन
वहीं,  ऊर्जा निगम की ओर से सेक्टर 132 स्थित सिफी डेटा सेंटर परिसर तक विद्युल लाइन बिछाने संबंधी कार्य के चलते 26 मार्च की रात करीब साढ़े घंटे तक रूट डायवर्जन रहेगा। डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि ऊर्जा निगम की ओर से 26 मार्च की रात एक बजे सुबह साढ़े चार बजे तक सेक्टर 45 रोड (निकट आम्रपाली चौकी) पर सबस्टेशन से सेक्टर 132 सिफी डेटा सेंटर तक 220 केवी लाइन की ओवरहेड लाइन बिछाये जाने व तार बदला जाएगा। जिसकी वजह से सेक्टर 98, 100 व 104 तिराहा और एक्सप्रेसवे डबल लेन सर्विस रोड से आम्रपाली चौकी सैक्टर 45 की ओर जाने वाले यातायात पर रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान सेक्टर 44 गोलचक्कर से एक्सप्रेसवे डबल लेन सर्विस रोड से सेक्टर 45, 98, 100 व 104 की ओर जाने वाला यातायात हाजीपुर चौक होकर आगे की ओर जाएगा। वहीं, सेक्टर 100 व 104 से सेक्टर 45 होकर सेक्टर 44 की ओर जाने वाला यातायात हाजीपुर चौक से डबल लेन सर्विस रोड होकर आगे की ओर भेजा जाएगा।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *