https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट, बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति पर लगाए आरोप,

top-news
इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कही बात, पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। महिला थाना के अंदर का वीडियो वायरल होने के बाद स्वीटी बूरा ने नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है। जिसमें स्वीटी ने अपने पति दीपक हुड्डा पर समलैंगिकता समेत कई गंभीर आरोप लगाया है।  

इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा, मेरे पास सुबूत
स्वीटी ने कहा कि मेरे पास कई ऐसे सबूत हैं, जिन्हें मैं अदालत में पेश करूंगी। इंस्टाग्राम पर लाइव आकर स्वीटी ने कहा कि महिला थाने के अंदर का जो वीडियो जारी हुआ है, उसे पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने तोड़-मरोड़कर पेश किया है। इसमें बस यही दिखाया जा रहा है कि मैं दीपक से फोन मांग रही हूं। वीडियो में पहले का और बाद का हिस्सा नहीं दिखाया गया, जिसमें दीपक मुझे उकसा रहा है।

दीपक ने थाने में दी गालियां, पुलिस-प्रशासन मिला हुआ
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी ने वीडियो कहा कि  15 मार्च को महिला पुलिस थाने में बुलाया गया था। वहां दीपक भी आया था। जो मेरे चरित्र पर अंगुली उठा रहा था। दीपक ने कहा कि मेरे मोबाइल में वीडियो है। वह वीडियो देखने के लिए मैं फोन ले रही थी, उसके साथ कोई मारपीट नहीं की थी। इसके बाद मुझे पैनिक अटैक आया। वह वीडियो पुलिस ने जारी नहीं किया है। स्वीटी बूरा ने कहा कि वह वीडियो पुलिस द्वारा जारी नहीं किया गया. न ही वह वीडियो जारी किया गया है, जिसमें दीपक मुझे गालियां दे रहा है। पुलिस प्रशासन दीपक से मिला है। 

पुलिस ने कोई वीडियो वायरल नहीं किया
हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि पुलिस की तरफ से कोई वीडियो वायरल नहीं किया गया है। सीसीटीवी की जो फुटेज है, वह केस में लगी है। बॉक्सर स्वीटी बूरा को कोई शिकायत है तो वह आकर मिल सकती हैं। शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *