https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में बड़ी साइबर ठगी; मैनेजर को ठगों ने पहले शेयर बाजार की दी ट्रेनिंग, फिर दोगुना मुनाफा का लालच देकर 64 लाख ठगे

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: देश भर में साइबर ठगी का जाल इतना फैल चुका है कि इसको रोक पाना सरकार और पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। अब  साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के बहाने निजी कंपनी में नोएडा के असोसिएट जनरल मैनेजर से 64 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित को पहले फर्जी ट्रेनिंग दी गई फिर 50 हजार रुपये निवेश कराए। मुनाफा 8 हजार रुपये बना, जिसे ठगों ने अगले ही दिन खाते में ट्रांसफर कर दिया। झांसे में आने के बाद मैनेजर ने कई बार में 64 लाख रुपये जालसाजा कों के बताए कंपनी में लगाए दिए। इसके बाद साइबर ठगों ने असली खेल शुरू किया।


 पहले दो दिनों तक दी ट्रेनिंग

सेक्टर 22 में रहने वाले गौरव मोहन ने बताया कि 31 जनवरी को एक व्यक्ति ने वॉट्सऐप कॉल की और अपना नाम डॉ. विवेक बताया। विवेक ने शेयर बाजार ट्रेडिंग विशेषज्ञ के रूप में अपनी पहचान बताई और दावा किया वह सेबी में रजिस्टर्ड निवेशक है। वह उसके बातों में आ गया और जालसाज की बताई जानकारी सीखने लगे। दो दिन तक उन्हें ट्रेनिंग दी गई।

पहली बार मूलधन के साथ लौटा दिया मुनाफे का पैसा
इसके बाद पहली किस्त में 50 हजार रुपये निवेश करने के लिए राजी कर लिया। अगले दिन 8 हजार रुपये के मुनाफे के साथ मूलधन वापस कर दिया। पीड़ित को विवेक पर भरोसा हो गया और निवेश करने के लिए उनकी रणनीति अपनाई। ठगों ने कहा कि जितने रुपये निवेश करोगे उसका दोगुना मुनाफा मिलेगा। मूलधन भी वापस कर दिया जाएगा। साथ ही कोई चार्ज भी नहीं लगेगा। झांसे में आने के बाद गौरव मोहन ने कई बार में 64 लाख 30 हजार ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए।


पैसे वापस मांगे तो दी धमकी

मैनेजर ने मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश तो ठगों ने टैक्स जमा करने को कहा। रुपये नहीं होने की बात कही और अपनी रकम मांगी तो उसे घर आकर मारने की धमकी दी। तब जाकर मैनेजर क ठगी का पता चला और उसने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *