https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

CM Yogi: .... तो क्या योगी छोड़ देंगे राजनीति, क्यों उठे सियासी गलियारों में सवाल, पढ़ें एक क्लिक में ?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

.... तो क्या योगी छोड़ देंगे राजनीति, ये सवाल अब लखनऊ से दिल्ली तक चर्चा में है क्योंकि योगी आदित्नाथ ने फिर एक बार अपने इरादों को साफ किया है जिसके बाद सियासी हलचल बढ़ गई है, राजनीतिक पंडितों ने तो तरह-तरह के कयास लगाना शुरू कर दिया है जबकि केशव प्रसाद मौर्य के दिलों की धड़कने बढ़ी हुई है क्योंकि योगी इन दिनों फायर मोड में आ चुके हैं, और लगातार  ऐसी बातें बोल रहे हैं जिसने विपक्ष की तो रातों की नींद उड़ाई हुई है साथ ही बीजेपी में भी सियासी उथल पुथल मच गई है, जिसके पीछे की वजह भी आपको बताते है. 

औरंगजेब, संभल और सियासी बयान

दरअसल CM योगी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसने सियासी हलचल मचा दी है, इस इंटरव्यू में न सिर्फ योगी ने अपने तीसरे बार CM पर बयान दिया बल्कि मथुरा, संभल और औरंगजेब पर भी क्लीयर स्टैंड बताया, रिपोर्ट्स की मानें तो CM योगी से जब उनके लगातार तीसरी बार गोरखपुर से चुनाव लड़ने से जुड़ा सवाल किया गया तो उनका जो जवाब आया वो सियासी हलचलों को हवा दे गया. 

कोई भी बन सकता है UP का मुख्यमंत्री

दरअसल CM योगी से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वो तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, 'मैं कोशिश नहीं करूंगा. हमारी पार्टी कोशिश करेगी. भाजपा का कोई भी सदस्य मुख्यमंत्री बन सकता है.' जब उनसे प्रशासन की बीते 8 सालों में सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आप देख लीजिए. कृषि हो, युवाओं से जुड़ा हो, इंफ्रास्ट्रक्चर का हो, इनवेस्टमेंट का हो, लॉ एंड ऑर्डर का हो, टूरिज्म का हो या फिर विरासत और विकास के बीच बेहतर समन्वय का हो, उसका सबसे महत्वपूर्ण उदाहरण देश में उत्तर प्रदेश हो सकता है.

कोर्ट के फैसले का सम्मान नहीं तो.... !

हालांकि वो यहीं नहीं रुके उन्होंने मथुरा पर जो बोला उसने तो करोड़ों भक्तों को गदगद कर दिया है, बता दें योगी ने साफ शब्दों में कहा हम अदालत के फैसले का पालन कर रहे हैं, वरना कौन जानता है कि अब तक क्या हो जाता?, इसके आगे जब कांग्रेस पर सवाल किया तो उन्होंने कांग्रेस राज की सारी फाइलों को ही खोल कर रख दिया, यहां तक योगी ने राहुल गांधी को नमूना तक बता दिया. दरअसल CM योगी ने राहुल गांधी के सवाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल जैसे कुछ नमूने रहने चाहिए. देश इनके इरादों को समझ चुका है. CM योगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अयोध्या में विवाद को जीवित रखना चाहती है. वहीं राहुल के साथ-साथ उन्होंने अखिलेश को भी आड़े हाथ लिया और जिन्ना प्रेमी से लेकर बाबर और औरंगजेब पर ढंग से सुना डाला, जिसने सपाइयों के भी होश उड़ाकर रख दिए हैं. योगी ने साफ किया कि किसी भी आक्रांता का महिमंडन बर्दाश्त नहीं है. 

योगी के बयान से केशव मौर्य गदगद !

वहीं संभल को लेकर कहा कि जितने धार्मिक स्‍थल होंगे सब ढूंढेंगे…हालांकि जो बयान योगी ने अपने चुनाव को लेकर दिया है उसने केशव प्रसाद मौर्य के मन में जरूर लड्डू फूटा है, क्योंकि योगी ने अपने इरादों को लेकर साफ कहा है कि कोई भी सूबे का मुख्यमंत्री बन सकता है जिसके बाद से सियासी पंडितों में चर्चाएं शुरू गई है, ऐसा नहीं की पहली बार ये हुआ है इससे पहले बीजेपी विधायक श्यामप्रकाश ने भी कहा था कि बाबा दिल्ली चलें जाएं और केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश संभालें. जिसके बाद अब योगी ने इस मुद्दे पर न सही लेकिन इशारों-इशारों में जो कहा है उसने सबको हैरान कर दिया है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prince

Kudos, Great stuff. casino en ligne Thanks, Ample write ups. casino en ligne Kudos! I appreciate this! casino en ligne Nicely put. Regards. casino en ligne You revealed this effectively. casino en ligne Many thanks. I value it! casino en ligne Nicely put, With thanks! casino en ligne Truly lots of fantastic info. casino en ligne You revealed it well! casino en ligne Amazing tons of wonderful material! casino en ligne