https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

खेत में टहल रहे व्यक्ति को मारी गोली, पत्नी-बहन को भी बांधकर पीटा, घर से निकालकर किसान को मारी गोली, रात भर किया ‘तांडव’

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद में बुधवार देर रात कार सवार बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया. पहले अपने परिवार के साथ खेत में टहल रहे निजी कंपनी के मैनेजर के सीने में गोली मारकर घायल कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने उसकी बहन और पत्नी के साथ मारपीट भी की और कहा हमें पति-पत्नी को मारने की 25 लाख की सुपारी मिली है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस घटना के दो घंटे बाद बदमाश गांव अमराला पहुंचे. जहां उन्होंने एक घर का दरवाजा खुलवा कर बाहर निकले किसान को गोली मार दी. दोनों घायलों को गंभीर हालत में गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटनास्थल का डीसीपी ग्रामीण व एसीपी मोदीनगर ने निरीक्षण किया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

गाजियाबाद के मोदीनगर के अमराला गांव के रहने वाले रजनीश शर्मा निजी कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं. बुधवार रात करीब 10:30 बजे वो अपनी पत्नी रचना शर्मा और बहन कविता शर्मा के साथ खेत की तरफ टहलने गए थे. वह टहलते हुए गांव पट्टी मार्ग पर पहुंचे, इसी बीच उन्हें एक कार खड़ी दिखाई दी, जिसकी लाइट जल रही थी. कविता शर्मा ने अपने भाई रजनीश से कहा कि शायद आगे युवक शराब पी रहे हैं. इसलिए वापस चलते हैं. इस जगह से रजनीश का घर करीब एक किलोमीटर की दूरी पर था.

दो युवतियों को बांधकर पीटा

फिर अचानक से तीन युवक आए, उनके हाथ में एक फोटो भी था. जिसे देखकर उन्होंने रजनीश के सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया. रचना और कविता ने जब बदमाशों का विरोध किया तो वो महिलाओं को बंधक बनाकर खेत में ले गए और तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. जाते-जाते वो कह रहे थे, रजनीश और उसकी पत्नी रचना को मारने की 25 लाख रुपए की सुपारी मिली है. परिजनों ने रजनीश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर गाजियाबाद रेफर किया गया. 

किसान को घर से निकालकर मारी गोली

बताया जा रहा है इसके बाद करीब बारह बजे बदमाश गांव अमराला पहुंचे और किसान अजीत सिंह के घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने अजीत को गोली मार दी और फरार हो गए. गंभीर हालत में दोनों को गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो घर खंगाले, ताले तोड़े

ग्रामीणों ने बताया किसान अजीत सिंह को गोली मारने के बाद बदमाश बंद पड़े दो मकानों के दरवाजे तोड़कर चले गए. एक मकान की दूसरी मंजिल पर जाकर अलमारी-संदूक के ताले तोड़े. कुछ हाथ न लगने पर बदमाश छत से पीछे की तरफ खेतों में कूदकर फरार हो गए.

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि सुपारी लेकर गोली मारने की बात कही जा रही है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए चार टीमों को लगाया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *