Greater Noida के डीएम ऑफिस के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान, ये थी वजह
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर गुरुवार को एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया.
- Rishabh Chhabra
- 27 Mar, 2025
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर गुरुवार को एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सजगता दिखाते हुए युवक की जान बचा ली. वहीं आत्मदाह की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंच मच गया. आनन-फानन में पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि जमीन से जुड़े विवाद में सदर तहसील से पत्रावली न मिलने पर युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का कदम उठाया. दरअसल पुश्तैनी जमीन पर कॉलोनाइजरों द्वारा अवैध कब्जा करने पर युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया. वहीं इससे पहले आत्मदाह करने वाले युवक का पिता भी आत्महत्या कर चुका है.
पुलिसकर्मियों ने बचाई युवक की जान
दरअसल सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनावली गांव निवासी वेदपाल पुत्र स्वर्गीय तेजवीर ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने कलक्ट्रेट परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में लेकर माचिश व पेट्रोल की बोतल छीन ली. इस तरह समय रहते पुलिस की सूझबूझ से उसकी जान बच गई. आत्मदाह की कोशिश करने की सूचना मिलने पर एडीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
युवक को सदर तहसील से नहीं मिल रही थी पत्रावली
सेंट्रल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि वेदपाल का गौरव गुप्ता और अशोक गुप्ता से एक जमीनी विवाद चल रहा है. जिसका वाद एडीएम कोर्ट में चल रहा था. जिसे वेदपाल जीत गया था लेकिन उसकी पत्रावली सदर तहसील से प्राप्त नहीं हो रही थी. पत्रावली के लिए वेदपाल आए दिन प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटकर परेशान हो गया था. वेदपाल ने परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया है. सूरजपुर कोतवाली प्रभारी के अनुसार युवक को भविष्य में इस तरह के कदम न उठाने की हिदायत दी गई है. साथ ही उसकी कांउसिलिंग कराई जा रही है.
युवक की शिकायत पर की जा रही आवश्यक कार्रवाई
पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि ये मामला किसी अन्य प्रकरण से जुड़ा हुआ नहीं है, बल्कि पूरी तरह से जमीन विवाद का मामला है. अधिकारियों के अनुसार युवक की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और पत्रावली शीघ्र उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वेदपाल के आत्मदाह के प्रयास को लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. प्रशासन ने युवक को आश्वासन दिया है कि यदि पत्रावली प्राप्ति में कोई लापरवाही हुई होगी. तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







