Noida में सड़क हादसे में डिलीवरी बॉय की मौत, लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, जानें पूरा मामला

- Rishabh Chhabra
- 27 Mar, 2025
नोएडा के सेक्टर-104 के हाजीपुर में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक डिलीवरी बॉय की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव के कारण सलारपुर चौकी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सलारपुर चौकी प्रभारी के सिर में चोट के कारण आठ टांके आने की बात कही जा रही है.
अज्ञात बस चालक की टक्कर से हुई युवक की मौत
पुलिस उपायुक्त नोएडा राम बदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवीण कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी जनपद हाथरस डिलीवरी बॉय का काम करता था. आज सुबह प्रवीण अपनी स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर-104 के पास से गुजर रहा था. तभी उसे एक अज्ञात बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी. इस घटना में प्रवीण की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सलारपुर चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों को आईं चोटें
पुलिस उपायुक्त नोएडा राम बदन सिंह ने आगे कहा कि घटना की सूचना पाकर मौके पर कुछ लोग एकत्र हो गए थे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही पुलिस पर उन्होंने पथराव कर दिया था. इस घटना में सलारपुर चौकी प्रभारी अभिषेक मिश्रा और कांस्टेबल सुधीर को चोटें आ गई हैं. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोट आई हैं. वहीं पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.
कुछ लोगों का कहना है कि मृतक डिलीवरी बॉय विपरीत दिशा से वाहन चलाकर आ रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुट गई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *