https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण आगर और मथुरा में खोलेगा क्षेत्रीय कार्यालय, एसीईओ, डिप्टी कलेक्टर समेत 261 लोगों की होगी भर्ती

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है. प्राधिकरण ने मथुरा और आगरा में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का फैसला लिया है. इसके लिए 261 पदों पर भर्ती भी की जाएगी. मथुरा में नगर निगम में इसके लिए स्थान चिन्हित भी कर लिया गया है. प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में इस बाबत प्रस्ताव रखे जाएंगे.

दोनों ऑफिस में होगी 261 स्टाफ की भर्ती

प्रशासन की ओर से दोनों शहरों में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की सहमति मिल चुकी है. इन दोनों जगहों पर कार्यालय संचालन के लिए 261 स्टाफ की भर्ती भी की जाएगी. हर ऑफिस में एक एसीईओ, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. मास्टर प्लान के फेज-2 प्लान को मंजूरी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है.

फेज-2 में 923 गांवों को जोड़ा जाएगा

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के फेज-2 मास्टर प्लान में अलीगढ़, आगरा, हाथरस और मथुरा के 923 गांवों को शामिल किया गया है. इस योजना में बांके बिहारी मंदिर को 6 लेन एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का प्रस्ताव है. साथ ही दोनों ओर हेरिटेज कॉरिडोर का निर्माण भी किया जाएगा. राया के पास एक नए शहर को विकसित करने का भी प्लान है. नए शहर में हेरिटेज पार्क और योग केंद्र जैसी आधुनिक सुविधा भी व्यवस्था करने की योजना बनाई गई है.

क्षेत्रीय अधिकार जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव करेंगे तैयार

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि मथुरा और अलीगढ़ का फेज-2 का मास्टर प्लान मंजूर होने के बाद अब इसे विकसित करने के लिए अलग से अधिकारियों और कर्मचारियों की जरूरत होगी. इसलिए प्राधिकरण ने आगरा और मथुरा में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है. अधिकारी आगरा मथुरा और अलीगढ़ के विकास का खाका और जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार करेंगे. अब जल्द ही अलीगढ़, आगरा, हाथरस और मथुरा के 923 गांवों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *