https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Muzaffarnagar: देश की 'खलनायक' पत्नियों में 'पिंकी' भी शामिल, पहले पिलाई कॉफी फिर खौफनाक 'कांड', पढ़ें क्राइम थ्रिलर स्टोरी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

मुजफ्फरनगर के खतौली इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। आरोप है कि पत्नी पिंकी शर्मा ने अपने पति अनुज शर्मा को जहरीली कॉफी पिलाई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। फिलहाल अनुज मेरठ के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

शादी के बाद बढ़ने लगी दूरियां

अनुज की शादी दो साल पहले गाजियाबाद की पिंकी से हुई थी। शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे। अनुज को शक था कि पिंकी का किसी और से संबंध है। कई बार उसने पिंकी को फोन पर किसी अजनबी से बातें करते पकड़ा, लेकिन हर बार पिंकी कोई न कोई बहाना बना लेती थी।

एक दिन अनुज ने जबरदस्ती पिंकी का मोबाइल छीन लिया, तो उसके होश उड़ गए। फोन में आपत्तिजनक मैसेज और तस्वीरें थीं, जिससे उसका शक यकीन में बदल गया। इसके बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट बढ़ती चली गई।

तलाक चाहता था अनुज

बढ़ते तनाव के चलते पिंकी अपने मायके चली गई। अनुज ने भी उसे वापस बुलाने की कोशिश नहीं की, क्योंकि वह तलाक चाहता था। लेकिन कुछ समय बाद पिंकी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और दोबारा साथ रहने की इच्छा जताई। अनुज ने उसे एक और मौका दिया, लेकिन पिंकी ने आते ही महिला थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

पुलिस की काउंसलिंग के बाद पिंकी वापस अनुज के घर आ गई। परिवारवालों के मुताबिक, घर लौटने के बाद पिंकी ने अनुज की मां से कहा था— "मैं वापस आई हूं, तो किसी कारण से आई हूं!"

जहरीली कॉफी ने बिगाड़ी हालत

25 मार्च को जब अनुज अपनी नौकरी से लौटा, तो पिंकी ने उसे कॉफी दी। कुछ ही देर में अनुज की तबीयत बिगड़ने लगी। जब हालत ज्यादा खराब हुई, तो परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि किसी जहरीले पदार्थ के कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई है।

हालत बिगड़ने पर अनुज को मेरठ रेफर कर दिया गया, जहां वह आईसीयू में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि अब वह खतरे से बाहर है, लेकिन बोलने की स्थिति में नहीं है और सिर्फ इशारों में बात कर पा रहा है।

अस्पताल छोड़ गाजियाबाद चली गई पिंकी

परिवार का आरोप है कि यह एक सुनियोजित हत्या की साजिश थी। पिंकी ने घटना के बाद न तो अनुज को देखने की कोशिश की और न ही उसके घरवाले अस्पताल आए। बल्कि, उसके मायके वाले उसे अपने साथ गाजियाबाद ले गए।

सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि अनुज के परिजनों की शिकायत के आधार पर पिंकी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *