https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मासूमों के मुंह में कपड़ा ठूंसकर तीन युवकों ने किया कुकर्म, सदमे में हैं दोनों बच्चे, पुलिस के सामने भी नहीं खुल रही जुबान

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bulandshahr: तीन युवकों ने दो मासूमों के साथ हैवानियत की है. युवकों ने तो बच्चों को कमरे में बंद कर उसके साथ कुकर्म किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. घटना बुलंदशहर के चोल थाना क्षेत्र के खानपुर गांव की है.

लालच देकर बुलाया

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 22 मार्च को दोपहर तकरीबन एक बजे दो बच्चे खेल रहे थे. एक की उम्र 13 साल है, जबकि दूसरे की उम्र 11 साल है. इसी दौरान तीन युवकों ने उन्हें खाने पीने के सामाना की लालच देकर तेजवीर सिंह के निर्माणाधीन मकान में ले गए. यह मकान खाली पड़ा था. फिर आरोपियों ने कमरा बंद कर दिया.

धमकी देकर छोड़ा

तीनों ने मिलकर बच्चों को डराना धमकाना शुरू कर दिया, उनके साथ मारपीट भी की गई. बच्चे जब चिल्लाने लगे तो उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. आरोपियों ने बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी. बच्चों को डरा धमका कर इनलोगों ने यौण शोषण किया. फिर उन्हें धमकी देकर छोड़ दिया.

सदमे में दोनों बच्चे

बच्चे इतने डर गए थे कि उन्होंने अपने परिजनों को पहले कुछ भी नहीं बताया. ये लोगो खाना पीना कम कर एक बंद कमरे में रहने लगे. परिजनों के जिद करने पर बच्चों ने पूरी कहानी बताई. जब बच्चों के परिजन आरोपी के घर शिकायत लेकर गए तो उन्हें वहां से गाली गलौज कर भगा दिया गया. फिर परिजन थाना पहुंचे. पुलिस ने जांच के लिए बच्चों से पूछताछ की लेकिन बच्चे इतने डरे हुए है कि वो उन्हें कुछ नहीं बता पा रहे हैं.

पीड़ित के परिजन ने पुलिस से लगाई गुहार

घटना के बारे में पीड़ित बच्चों के परिजन ने बताया कि आरोपी के घर उनके दोनों बच्चे खेल रहे थे. तीनों आरोपियों ने मिलकर दोनों बच्चों को कमरे में बंद कर लिया. फिर उसके साथ यौण शोषण किया. उन्होंने कहा कि तीनों ने मिलकर हमारे दोनों बच्चों के साथ मिलकर गलत काम किया था. यह घटना 22 मार्च की बताई जा रही है. इस बाबत पीड़ित के परिजन ने 24 तारीख को नजदीकी थाने में एप्लीकेशन दिया था. लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.   

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *