https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाके से इलाके में दहशत, दमकल की 32 गाड़ियों बुझाने में जुटीं

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noidaग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में रविवार तड़के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से केमिकल फैक्ट्री में धमाके होने लगे। जिसके बाद फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर अधिकारी व दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दमकल की 32 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

दीवार तोड़कर गायों को बचाया गया
जानकारी के मुताबिक, बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव के पास रिहायशी इलाके में स्थित बालाजी केमिकल फैक्ट्री में रविवार तड़के 3:30 बजे आग लग गई। घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई और लोगों में डर का माहौल बन गया।, फैक्ट्री के पास ही मौजूद एक कमरे में 25 गाय भी थीं, जिन्हें बचाने के लिए जेसीबी की मदद से दीवार तोड़ी गई और बाहर निकाला गया।

सुबह लगी आग
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक केमिकल प्लांट में रविवार की तड़के बजे अचानक से आग लग गई। यह केमिकल प्लांट दुजाना रोड पर थी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस यूनिट और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *