https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा के स्टूडियो में पोर्न शूटिगं; पति-पत्नी ने 500 युवतियों का किया हायर, रूस के बाद भारत में शुरू किया कारोबार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: दो दिन पहले नोएडा में पोर्न वीडियो बनाने वाले स्टूडियो पर ईडी ने छापा मारा था। अब जांच में पोर्न स्टूडियो चलाने वाले पति-पत्नी और मॉडल्स को लेकर कई खुलासे हुए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कई देशों की स्ट्रीमिंग वीडियो बनाने वाली कंपनियों के साथ नोएडा के पति-पत्नी के संबंधों की जांच कर रही है। जांच में सामने आया है कि सेक्टर-105 में अपने घर में कंपनी के डायरेक्टर उज्ज्वल किशोर और उसकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव एडल्ट वेबकैम स्टूडियो चला रहे थे और साइप्रस की कंपनी के लिए काम कर रही थी। ईडी ने जिस घर में कार्रवाई की वहां आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड करने के लिए स्टूडियो बना मिला। दंपती की कंपनी से बनाई गई सामग्री कई वेबसाइट पर अपलोड हो चुकी है।  साइप्रस के अलावा कई यूरोपीय और अफ्रीकी देशों में भी इनकी कंपनी का संपर्क था। यह रैकेट पांच साल से दोनों चला रहे थे। 

ऑडिशन देने के बहाने युवतियों को बुलाते थे
अभी तक जांच में पता चला है कि उज्जवल और उसकी पत्नी नीलू द्वारा दिल्ली-एनसीआर की कई युवतियों से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया जाता था। सोशल मीडिया पर विज्ञापन में मॉडलिंग ऑडिशन की जानकारी दी जाती थी। जब युवतियां नोएडा स्थित घर पर ऑडिशन देने पहुंचती थीं तो नीलू उन्हें अच्छी कमाई का लालच देकर अश्लील रैकेट का हिस्सा बनने का प्रस्ताव देती थी। नीलू 1 से 2 लाख रुपये महीने कमाने का दावा करती थी।  कुछ युवतियां इस जाल में फंस जाती थीं। जब ईडी की टीम छापा मारने पहुंची तब तीन लड़कियां मौजूद थीं।

रूस के सेक्स रैकेट का हिस्सा रहा है मुख्य आरोपी
जांच में पता चला है कि इस रैकेट का सरगना पहले रूस के सेक्स सिंडिकेट का हिस्सा रह चुका है। इसके बाद भारत में पत्नी के साथ आपत्तिजनक सामग्री रैकेट शुरू किया। आरोपियों ने फेसबुक पर पेज बनाया था। जब इनके पास युवतियां आने लगीं तब रैकेट को आगे बढ़ाया और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय हो गए।
 
अलग-अलग रोल के लिए किया हायर
इस गिरोह में लड़कियों के लिए अलग-अलग काम होता था। जैसे हाफ फेस शो, फुल फेस शो, न्यूड कैटेगरी होती थी। आरोपियों के पास क्रिप्टो करेंसी में भुगतान आते थे। रकम को पति-पत्नी ही अपने साथ काम करने वाले लोगों को बांटते थे। आशंका है कि इन लोगों ने अब तक 500 से अधिक युवतियों को हायर किया है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *