https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Gonda में जेई पति को पत्नी ने दी हत्या कर ड्रम में भरने की धमकी, मेरठ जैसे कांड की धमकी से डरा, पुलिस को दी शिकायत

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Gonda:मेरठ में मुस्कान कांड के बाद यूपी के गोंडा जिले में कार्यरत एक जून‍ियर इंजीन‍ियर ने पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर जान से मारकर ड्रम में डालने की धमकी दी है। नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जेई पति ने कार्रवाई की मांग की है। वहीं, जेई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

9 साल पहले किया था प्रेम विवाह
जेई ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने अपनी पत्नी को दूसरे के साथ देखा था। पूछा तो पत्नी ने मारपीट की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जेई कह रहे हैं कि 2016 में प्रेम विवाह किया था, उसके तीन वर्ष की बेटी है। जेई ने बताया कि पत्नी ने अपने नाम तीन टैक्सी गाड़ियां भी निकलवाई है। अब पत्नी का दूसरे के साथ संबंध है और वह प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करके ड्रम में भरने की धमकी दे रही है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने कहा कि पति-पत्नी का विवाद है। सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

क्‍या है मेरठ का सौरभ हत्‍याकांड?
गौरतलब है कि मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान ने  प्रेमी साहिल संग मिलकर पति सौरभ का कत्ल कर दिया था। इसके बाद शव के टुकड़े एक ड्रम में डालकर सीमेंट से जाम कर दिया था। हत्या के बाद दोनों 15 दिन तक हिमाचल प्रदेश में घूमकर मौज-मस्ती करते रहे। वापस आने पर सौरभ के बारे में पूछताछ हुई तो मुस्कान ने अपनी मां को पूरी कहान बता दी। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर मुस्कान व साहिल को गिरफ्तार कर लियाथा। मुस्कान की बेटी पीहू है, जो नानी के पास है। वहीं, जेल में बंद मुस्कान व साहिल से मिलने से परिजनों ने इनकार कर दिया है। साहिल की नानी ही केवल उससे एक बार मुलाकात करने गई थी।  साहिल व मुस्कान ने जेलर से साथ-साथ एक ही बैरक में रहने की जिद की थी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *