नोएडा में छोले-कुलचे बेचने वाले दो युवक गैस पर छोले चढ़ाकर सो गए, दम घुटने से दोनों की मौत

- Nownoida editor1
- 12 Jan, 2025
Noida: नोएडा में दर्दनाक हादसा हो गया। नोएडा के फेस 3 थाना क्षेत्र के सेक्टर-70 स्थित बसई गांव में किराए के मकान में दम घुटने से दो युवकों की मौत हो गई। मौत की सूचना से आस पास हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
बसई गांव में किराए के मकान में रहते थे
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-70 स्थित बसई गांव में किराए के मकान में छोले कुलचे बेचने वाले कापेन्द्र (22) और शिवम (23) की दम घुटने से शुक्रवार की रात मौत हो गई थी। शनिवार की सुबह कमरे से बदबू आने पर हादसे के बारे में आसपास में रहने वाले लोगों को पता चला। पड़ोसियों ने दरवाजे को तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला, लेकिन जब तक इनकी मृत्यु हो चुकी थी। अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल में ले जाया गया।
छोले जलने के बाद कमरे में भर गया था धुआं
शुरुआती जांच में सामने आया है कि रात में गैस पर दोनों लोगों ने छोले चढ़ाए थे। इसके बाद वह सो गए। पूरी रात गैस चलती रही और छोलों के जलने से कमरे में धुआं भर गया। इससे बंद कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई और बहुत ज्यादा मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड पैदा हो गई। जिसके चलते दोनों की दम घुटने से मौत की संभावना जताई जा रही है।
कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकता के कारण मौत की आशंका
नोएडा फेस 3 थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शनिवार को जिला अस्पताल से एक मीमो प्राप्त हुआ। कापेन्द्र और शिवम निवासी ग्राम बसई सेक्टर-70 नोएडा मूल पता संभल की मौत हो गई है। दोनों छोले-कुल्चे की ठेली लगाते थे। रात्रि में गैस पर बड़े बर्तन में मटर उबालने के लिए रखकर दोनों सो गए थे। गैस जलती रहने के कारण बड़े बर्तन में छोले वाली मटर से जलकर धुआं उठने लगा और कमरे में धुआं-धुआं हो गया। कमरे से धुआं बाहर न निकलने के कारण कमरे में कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकता हो गई और दम घुटने से मौत हो गई।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *