महाभारत की थीम पर नोएडा में बनेगा देश का पहला एंटरटेनमेंट पार्क, प्राधिकरण ने दी हरी झंडी
- Shiv Kumar
- 01 Apr, 2025
Noida: नोएडा सेक्टर-38 ए में महाभारत की थीम पर एंटरटेनमेंट पार्क बनाने की तैयारी प्राधिकरण कर रहा है। इस पार्क में जीवंत दृश्यों के साथ, डिजटली भी तैयार किया जाएगा। पार्क में कौरव-पांडव के जन्म से लेकर युद्ध तक से जुड़ी हर चीजें दिखाने की योजना है।
नक्शे में बदलाव और नवीनीकरण को दी मंजूरी
नोएडा प्राधिकरण ने इस पार्क के निर्माण के लिए एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड को नक्शे के नवीनीकरण व बदलाव के लिए मंजूरी दे दी है। लेकिन शर्त है कि प्लॉट पर बकाया किश्तों को समय पर दिया जाएगा। एक किश्त जमा करने के साथ अगली किश्त की धनराशि के बराबर की गारंटी भी देनी होगी। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बताया गया कि यह फैसला शुक्रवार को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया था।
करीब 7 एकड़ में पार्क बनाने की योजना
बता दें कि सेक्टर-38ए में नोएडा प्राधिकरण ने एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड को प्लॉट का आवंटित किया है। इस जमीन पर अभी जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया, एम्यूजमेंट पार्क बना है। पूरी जमीन करीब 140 एकड़ है। नियमों के तहत इस जमीन के 15 प्रतिशत हिस्से में व्यावायिक और बाकी 85 प्रतिशत हिस्से में एंटरटेनमेंट से जुड़ी चीजें होनी चाहिए। ऐसे में अब खाली जमीन पर करीब सात एकड़ में एंटरटेनमेंट पार्क बनाया जाएगा।
600 करोड़ रुपये पार्क निर्माण में खर्च होगा
प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, इस पार्क में अलग-अलग आकृति में जीवंत
दृश्यों से व मिलते-जुलते हुए 8 से 10 जगह आकृतियां बनाई जाएंगी। कौरव-पांडव
के बाल पर्व, लाक्षा गृह, से लेकर युद्ध तक का
पूरा वर्णन किया जाएगा। इस पार्क में बनाने में 500 से 600 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। कंपनी ने प्राधिकरण को बताया है कि अभी तक देश में
ऐसा पार्क कहीं नहीं हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







