यमुना सिटी और ग्रेटर नोएडा में जमीन, पानी और टोल टैक्स हुआ महंगा, जानिए अब आपको कितना अधिक पैसा देना पड़ेगा

- Nownoida editor1
- 01 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के लोगों को आज से महंगाई का झटका लगना शुरू हो गया है। जमीन से लेकर टोल, शराब और पानी महंगा हो गया है। ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जमीन की दरों में 5 से 62 प्रतिशत तक बढ़ोतरी लागू हो गई है। वहीं, पानी 10 प्रतिशत महंगा हो गया है। जबकि लुहारली टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को 5 से 25 रुपये तक ज्यादा टोल देने होंगे। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के बील और सिरसा टोल प्लाजा पर अब अधिक टैक्स दोने होगा। वहीं, कई ब्रांड की शराब की कीमतों में भी वृद्धि की गई है। वहीं, औद्योगिक प्लॉटों, आईटी पार्क व डाटा सेंटर, आवासीय, वाणिज्यिक व बिल्डर व संस्थागत, सभी तरह की संपत्तियों की वर्तमान दरों में औसतन पांच फीसदी वृद्धि हो गई है।
जानिए कितना आपको देना होगा पानी का बिल
प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। इसका असर एक लाख से अधिक आवंटियों पर पड़ेगा। साथ ही सोसाइटियों में रहने वाले लोगों पर भी इसका भार पड़ेगा। आवासीय भूखंडों के पानी का बिल 17 रुपये से 200 रुपये तक बढ़ गया है। 60 वर्गमीटर तक के छोटे आवासीय भूखंडों के लिए 173 की जगह 190 रुपये देने होंगे। 201 से 350 वर्गमीटर के बीच के मध्यम आकार के भूखंडों के लिए 942 रुपये, 501 से 1,000 वर्गमीटर के बीच के बड़े भूखंडों के लिए 1,855 रुपये हर महीने देने होंगे। 1,000 वर्गमीटर तक के भूखंडों के लिए अब 8,250 रुपये, 15,000 से 25,000 वर्गमीटर के बीच की संपत्तियों के लिए 1.1 लाख, 10 एकड़ से अधिक के भूखंडों के लिए प्रत्येक अतिरिक्त एकड़ के लिए 14,124 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लागू होगा।
5 से 25 रुपये तक टोल टैक्स बढ़ा
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजमार्ग की टोल दरों में 3.42 प्रतिशत की वृद्धि की है। जिसकी वजह से दादरी में जीटी रोड के लुहारली टोल प्लाजा का शुल्क भी बढ़ गया है। कार-जीप व अन्य हल्के वाहनों की टोल शुल्क 145 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये हो गया है। हल्के कॉमर्शियल वाहनों का टोल शुल्क 225 से बढ़कर 235 रुपये हो गया है। बस और ट्रक का टोल टैक्स 465 की जगह 480 रुपये हो गया है। बड़े कॉमर्शियल वाहनों को अब 710 की जगह 735 रुपये टोल टैक्स देना होगा। भारी वाहनों का शुल्क 915 से बढ़कर 940 रुपये कर दिया गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *