गैंग बनाकर क्राइम करने वालों पर कहर बनकर टूटी पुलिस, तीन साल में 437 करोड़ की संपत्ति जब्त की

- Nownoida editor1
- 01 Apr, 2025
Noida:गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस गैंग बनाकर क्राइम करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने 2022 से अब तक 89 मामलों में 437 करोड़ 91 लाख रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी जब्त की है। इसके अलावा एक हजार से ज्यादा अपराधियों का न केवल नेटवर्क तोड़ा गया है, बल्कि गिरोह के सरगना समेत सदस्यों पर गैंगस्टर लगाया गया है। अपराधियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मची है। वहीं, जिले में घटनाएं कम हुई हैं और आम जनमानस व उद्योगपति अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
2025 में 116 करोड़ 62 लाख संपत्ति जब्त
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि गैंग बनाकर क्राइम करने वालों के खिलाफ पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कार्रवाई कर रही है। 2022 में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के 31 प्रकरणों में 59 करोड़ 15 लाख 34 हजार 669 रुपये की संपत्ति को जब्त किया था। इसी तरह 2023 में गैंगस्टर एक्ट के 39 मामले में 81 करोड़ 87 लाख 70 हजार 319 रुपये की संपत्ति कुर्क किया। 2024 में कमिश्नरेट के सभी जोन में गैंगस्टर एक्ट के 14 केस में 130 करोड़ 25 लाख 51 हजार 43 रुपये की संपत्ति और 2025 में अब तक 5 मामलों में 116 करोड़ 62 लाख 50 हजार 192 रुपये की संपत्ति पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस कमिश्नर ने बतायाकि 2020 से 2024 के बीच 280 मामलों में 1365 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। नोएडा जोन से 536 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
भूमाफिया से लेकर तस्कर तक पर लगा गैंगस्टर
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस के मुताबिक, भूमाफिया, मोबाइल टावर से उपकरण, स्क्रैप माफिया, वाहन चोर, मोबाइल चोर व झपटमार, चेन झपटमार, घरों में चोरी करने वाले, धोखेबाजी कर संपत्ति खरीद फरोख्त करने वाले, नशाखोरी करने वाले, शराब तस्कर, गांजा तस्कर समेत अन्य तरीके से संगठित अपराध करने वाले अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Gilda
Incredible loads of beneficial info! casino en ligne Regards. Useful information! casino en ligne fiable Wow loads of valuable info. casino en ligne fiable Thank you, Ample stuff! casino en ligne Great content, Regards. casino en ligne France You have made your point very well.. casino en ligne Amazing stuff Appreciate it. casino en ligne You have made your point. casino en ligne France Awesome material. Kudos! meilleur casino en ligne Regards! Great information! casino en ligne