https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा के कई थाना प्रभारियों का ट्रांसफर, जानिए किसको कहां मिली तैनाती?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चली है। प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिससे कई थाने को नए प्रभारी मिले हैं। 
जारी आदेश के अनुसार, फेज वन थाना प्रभारी अमित कुमार भड़ाना को बादलपुर थाने में  ट्रांसफर किया गया है। अमित मान को फेज वन थाने की कमान मिली है, जो अभी तक पुलिस लाइन में थे। कासना थाना प्रभारी विनोद कुमार को बीटा टू थाने में भेजा गया है। इनकी जगह धर्मेंद्र कुमार शुक्ला को कासना थाने की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक धर्मेंद्र कुमार मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक थे। वहीं, विद्युत गोयल को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच में भेजकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. बादलपुर के थाना प्रभारी अमरीश सिंह को आईटी सेल सेंट्रल नोएडा भेजा गया है। राकेश गौतम, विजय कुमार गौतम और हरेलाल मिश्रा को पुलिस लाइन से आईटी सेल सेंट्रल नोएडा और थाना सेक्टर-142 भेजा गया है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में कई अन्य थाने के प्रभारियों के बदलने की अटकलें हैं। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *