https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अवैध निर्माण के खिलाफ चला प्राधिकरण का बुलडोजर, प्लॉटिंग कर बनाए जा रहे थे घर, 8 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

top-news
अवैध निर्माण के खिलाफ चला प्राधिकरण का बुलडोजर, प्लॉटिंग कर बन रहे थे घर, 8 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: बुधवार को एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर अवैध निर्माण के खिलाफ चला है. आठ करोड़ की 450 वर्गमीटर जमीन को खाली कराया गया है. जिस जमीन पर आज बुल्डोजर चला है वह मास्टर प्लान 2031 के अनुसार नियोजित है.

अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का बुलडोजर

बुधवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम पुलिस और बुलडोजर के साथ नोएडा के सेक्टर 49 और 99 के सदर सराय एरिया पहुंची. वहां पर अवैध निर्माण को चिन्हित कर ध्वस्त किया गया. इस जमीन की कीमत 8 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. प्राधिकरण ने करीब 450 वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया है. ये जमीन मास्टर प्लान के अनुसार नियोजित हैं.

प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि ये जमीन प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित है. यहां बिना अनुमति के निर्माण कार्य चल रहा था. प्लॉट पर दीवार खड़ी कर दी गई थी. यहां पर प्लॉटिंग के साथ-साथ पक्के मकान बनाए जा रहे थे. कुछ कमरों का भी निर्माण हो चुका था. इस तरह के अवैध निर्माण को लेकर जब प्राधिकरण को जानकारी मिली तो उस पर कार्रवाई का फैसला लिया गया. बुधवार दोपहर बाद टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची और वहां से अवैध कब्जा को हटाया गया.

प्राधिकरण के कर्मियों पर भी कार्रवाई

प्राधिकरण के मुताबिक खसरा नंबर 52 और 53 पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था, जिस पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया. प्राधिकरण की ओर से अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा ऐसा करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बुधवार की कार्रवाई से पहले प्राधिकरण के ओएसडी ने यहां पर हो रहे अवैध निर्माण का निरीक्षण किया था और कार्रवाई करने की बात उनके द्वारा कही गई थी. प्राधिकरण ने एक जूनियर इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी और दो सर्किल अधिकारियों को शोकॉज किया गया है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trent

You actually suggested that exceptionally well. web site Cheers, A lot of knowledge. casino en ligne Thanks. Fantastic stuff! casino en ligne Incredible plenty of fantastic data! casino en ligne Fantastic data Thanks a lot! casino en ligne You actually suggested this really well! casino en ligne You revealed this perfectly! casino en ligne Effectively expressed without a doubt. ! casino en ligne Helpful posts With thanks! casino en ligne Amazing material, Kudos. casino en ligne