https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greator Noida Authority के अधिकारियों को नहीं दिख रहा अवैध निर्माण, बुलडोजर की भी गर्जना हुई शांत, सामने आई बड़ी लापरवाही !

top-news
ग्रेटर नोएडा में आजकल ऐसा लग रहा कि मानो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण करने वालों को छूट दे दी है
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा में आजकल ऐसा लग रहा कि मानो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण करने वालों को छूट दे दी है पिछले कुछ समय से अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं किया जा रहा है, बुलडोजर की गर्जना भी खामोश हो चुकी है। अवैध निर्माण बहुत ही जोरो-शोरों से चल रहा है। गरीब और भोली भाली जनता को गुमराह करके अवैध कॉलोनी में प्लॉट और विला बेचे जा रहे हैं और उनके जीवन भर की कमाई लूटी जा रही है।

इन सबमें प्राधिकरण के कुछ वर्क सर्कल के अधिकारियों की भूमिका भी संदेहास्पद लग रही है। वैदपुरा में कोई कभी कार्रवाई प्राधिकरण की तरफ़ से क्यों नहीं की गई, क्या वैदपुरा गांव को कॉलोनी के लिए छोड़ दिया गया है?

अवैध निर्माण के खिलाफ क्यों नहीं हो रही कार्रवाई?

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में प्राधिकरण को ही विकास करना था। प्राधिकरण को किसानों की जमीन अधिग्रहित कर, योजना के हिसाब से विकास करना था लेकिन प्राधिकरण भूल गया और क्षेत्र को अवैध निर्माण के लिए छोड़ दिया गया। जिन अधिकारियों की अवैध निर्माण रोकने की ज़िम्मेदारी थी, क्या वो अपनी ज़िम्मेदारी को निभा पा रहे हैं या सहयोगी की तरह कार्य कर रहे हैं ये प्राधिकरण को तय करना है?

गांव वैदपुरा में जोरो-शोरों से चल रहा अवैध निर्माण

ग्रेटर नोएडा के गांव वैदपुरा में खसरा ना. 61, 333,334, 335 और 598 आदि में अवैध निर्माण जोर शोरों से चल रहा है और प्राधिकरण की तरफ से इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। बुलडोजर तो मानो इन क्षेत्रों का रास्ता ही भूल गया है। प्राधिकरण की इस तरह इस ओर से आंख मूंदकर बैठना कई सवाल खड़े कर रहा है। इसका क्या कारण है कि प्राधिकरण इस अवैध निर्माण को नहीं रोक पा रहा है?

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aurelia

Cheers. Terrific stuff! casino en ligne fiable Thanks a lot! Lots of posts! casino en ligne francais Helpful write ups, Many thanks. casino en ligne Appreciate it. Quite a lot of tips! casino en ligne With thanks. Plenty of forum posts! casino en ligne You revealed that terrifically! casino en ligne France With thanks, A lot of advice. casino en ligne fiable Amazing material Thanks! casino en ligne Factor very well applied.. casino en ligne Useful material Appreciate it. casino en ligne francais