https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

कमर टच किया, कंधे पर हाथ फेरा फिर दी धमकी, नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में तीन लड़कियों से छेड़खानी, मचा बवाल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के नामी मॉल गार्डन गैलेरिया में स्थित एक बार में डांस कर रही लड़कियों के साथ कुछ युवकों द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी अभद्रता की. साथ ही मॉल के बाहर उठवा लेने की धमकी तक दे डाली. हालांकि, मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दिल्ली से पार्टी करने के लिए नोएडा आए थे.

बार में डांस फ्लोर पर हुई छेड़खानी

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि 28 मार्च को वह अपनी दो सहेलियों के साथ गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्टी करने गई थी. जब वे तीनों डांस कर रही थीं, तभी तीन लोग आए और शिकायतकर्ता की सहेली के साथ छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर भी आरोपी नहीं रुके और लगातार परेशान करते रहे. तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में युवतियों के साथ डांस करने की जिद पकड़ ली. मना करने पर आरोपियों ने युवतियों के साथ धक्का-मुक्की की और गलत तरीके से छूने लगे.

नशे में धुत युवकों ने उठवा लेने की दी धमकी

जब सब्र का बांध टूट गया, तो युवतियों ने मामले की शिकायत मैनेजर से की. मैनेजर तुरंत मौके पर पहुंचा और युवतियों को परेशान कर रहे युवकों को बाहर जाने को कहा. बताया जा रहा है कि मॉल से जाते समय दीपंजन घोष नाम के आरोपी ने शिकायतकर्ता की सहेली के कंधे पर हाथ मारा और बाहर निकलने पर उठवा लेने की धमकी दी. डर के कारण युवतियां सहमी हुई थी और काफी देर तक मॉल से बाहर नहीं निकलीं. इस दौरान मामले की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को भी दी गई.

गार्डन गैलेरिया मॉल में पहले भी हो चुकी है छेड़खानी

पुलिस मॉल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. उनका दावा है कि प्राथमिक जांच में छेड़खानी के प्रमाण नहीं मिले हैं. कई अन्य कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस के मुताबिक युवतियों के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी निजी कंपनी में काम करते हैं और आए दिन शराब पीने गार्डन गैलेरिया आते रहते हैं. गौरतलब है कि बीते साल भी नवंबर में पार्टी करने आई एक युवती को उसकी ही कंपनी के मैनेजर ने छेड़ा था. युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

गार्डन गैलेरिया मॉल में हो चुकी है हत्या

वर्ष 2022 में 25 अप्रैल की देर रात लॉस्ट लेमन बार में बृजेश राय की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. पार्टी के दौरान बाउंसर्स से भिड़ंत के बाद युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज आने के बाद कार्रवाई करते हुए बार का लाइसेंस तक रद्द कर दिया गया था. साथ ही बार में सुरक्षा के तौर पर लगे बाउंसरों को हटा दिया गया था. इसके बाद भी मॉल में मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *