https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाब नबी आजाद ने वक्फ बिल को बताया जरूरी, कहा- सरकार चाहेगी तो नमाज में नहीं होगी दिक्कत

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bulandshahr: गुरुवार को कस्बे के पूर्व अध्यक्ष आरिफ मोहम्मद खान के आवास पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद बुगरासी पहुंचेजम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाब नबी आजाद ने बुगरासी पहुंचते ही आरिफ खान के परिवार वालों को सांत्वना दी. वहीं, उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को सही बताया. कहा कि यह वक्फ की जमीनों को बचाने के लिए इस बिल को बेहद जरूरी है.

वक्फ संशोधन बिल को बताया जरूरी

उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए वक्फ बोर्ड बिल को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिल पास हो चुका है और इसे अब मजबूती से लागू करना चाहिए. मीडिया से बातचीत में आजाद ने वक्फ की जमीनों को बचाने के लिए इस बिल को बेहद जरूरी बताया. बता दें कि बुधवार की देर रात लोकसभा से वक्फ संशोधन बिल पास हो गया. वहीं गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गया है.

सरकार चाहे तो नमाज पढ़ने में नहीं होगी दिक्कत

पत्रकारों ने जब सड़क पर नवाज को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी के बावजूद सड़कों पर नमाज नहीं पढ़नी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि नमाज की लिए अनुमति लेकर पार्क या ग्राउंड का इस्तेमाल किया सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो कोई भी पार्क या जगह तय कर दे जुमे की नमाज या फिर ईद की नमाज के लिए. कोई दिक्कत नहीं होगी.

शादाब खान के निधन पर जताया दुख

आपको बता दें कि आरिफ के बड़े भाई शादाब खान का हाल ही में बीमारी के कारण निधन हो गया था. उसी को लेकर आज गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाब नबी आजाद आरिफ खान के आवास पर पहुंचे थे और उनके परिवार को सांत्वना दी. पूर्व मुख्यमंत्री करीब बुगरासी में एक घंटा रहे. इस दौरान आरिफ खान के परिवार से शोएब खान, सोहेल खान, शादाब खान हिलाल खान मौजूद रहे.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *