https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida में शुरु हुआ बड़ा जागरुकता अभियान, डीएम ने किया शुभारंभ, पढ़ें

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा में 4 से 6 अप्रैल तक टायर सेफ़्टी और सड़क सुरक्षा अभियान की टोल प्लाजा जेवर के पार्किंग क्षेत्र में शुरुआत की गई। ये अभियान ऑटोमोटिव टायर मैयुफैक्चरर्स एसोसिएशन (एटीएमए) और इंडियन टायर टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी (आईटीटीएसी) ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार और परिवहन विभाग गौतमबुद्ध नगर के साथ चलाया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

शासन सड़क सुरक्षा को लगातार चला रहा जागरूकता अभियान

जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर जन सामान्य एवं छात्र-छात्राओं को बताया कि शासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चालाया जा रहा है, जिससे सड़क हादसों को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी छात्र सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर बड़ी मुहिम चलाएँ, जिसकी शुरुआत अपने आसपास करें।

ओवर स्पीडिंग और ओवर टेकिंग को लेकर जागरूकता जरूरी

जिलाधिकारी ने कहा कि ओवर स्पीडिंग और ओवर टेकिंग से होने वाले हादसों को कम करने के लिए लोगों को लगातार जागरुक करने की जरुरत है। सड़क सुरक्षा को लेकर एक मंच पर ATMA/ITTAC ने सभी वर्गों, जिसमें शासन, प्रशासन, परिवहन, टायर इंडस्ट्री, ऑटोमोटिव इंडस्ट्री, टायर सेफ़्टी एक्सपर्ट, एक्टिविस्ट, शिक्षक, छात्र और पत्रकार को लाने का अनोखा प्रयास किया, जो की एक सराहनीय कदम है। 

"ATMA देश की 6 बड़ी टायर कंपनियों का एसोसिएशन"

आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंडियन टायर टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी द्वारा टायर सेफ्टी के महत्वपूर्ण भाग “PART” यानि P - प्रेशर , A - अलाइनमेंट, R - रोटेशन और T - ट्रेड डेफ्थ के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि ऑटोमोटिव टायर मैयुफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) देश की 6 बड़ी टायर कंपनियों का एसोसिएशन है। इंडियन टायर टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ATMA का टेक्निकल विंग है, जो देश भर के अलग-अलग एक्सप्रेस पर टायर केयर और सेफ़्टी को लेकर वाहन चालकों को जागरुक करता है ताकि एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसों को कम किया जा सके।

लोगों से की गई भ्रम को तोड़ने की अपील

ATMA/ITTAC के सेफ़्टी अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुदर्शन गुसाँई ने लोगों से इस भ्रम को तोड़ने की अपील की, कि एक्सप्रेस वे पर लोग टायर का प्रेशर कभी कम करके न चलें जो ख़तरनाक हो सकता है। टायर में गाड़ी कंपनी द्वारा तय किए गए मानक के अनुसार ही हवा का प्रेशर रखें। 

GNIOT और गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों ने लिया हिस्सा

ATMA/ITTAC  के एक्सपर्ट्स द्वारा यह भी बताया गया कि, किसी भी वाहन के लिए उसका टायर एक सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है, जिसे लोग अक्सर नज़र अंदाज कर देते हैं, जबकि सुरक्षित सफ़र के लिए इसका ख़्याल रखना बेहद जरुरी है। कार्यक्रम में GNIOT और गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए ITTAC के पूर्व चेयरमैन वी के मिसरा ने कहा कि की हम जिला प्रशासन के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा से जुड़े और कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। आयोजित कार्यक्रम में यमुना एक्सप्रेस वे के सड़क सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।  

कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य लोग

ATMA/ITTAC की तरफ़ से राजीव बुद्धीराजा, संजय चटर्जी, नीतीश शुक्ला, विनय विजयवर्गीय शाामिल हुए। इस कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन सियाराम वर्मा, ATMA/ITTAC के सेफ़्टी अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुदर्शन गुसाँई,  ATMA/ITTAC  के एक्सपर्ट्स, राघवेंद्र कुमार हेलमेटमैन आदि मौजूद रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *