https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida में स्कूल संचालक से रंगदारी मांगने वाला एक और युवक अरेस्ट, इस गिरोह का सहयोगी है अभियुक्त

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस द्वारा रंगदारी मांगने वाला रवि काना गैंग का सहयोगी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 देसी पिस्टल .32 बोर, 3 जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक हुण्डई क्रेटा गाडी रंग काला रजि0 नं0 यू0पी0 16 डी0डब्लू0 9521 बरामद की गई है। 

ये था पूरा मामला 

दरअसल 24 मार्च 2025 को वादी ने थाना बादलपुर पर तहरीर दी कि वह एक वरिष्ठ नागरिक के साथ - साथ भारतीय दूर संचार विभाग में 40 वर्ष सेवाएं देकर वर्तमान में तपोभूमि द स्कूल चलाने का काम करते है। उन्होंने अपने रिटायरमेंट की सारी कमाई स्कूल में लगा दी। काफी समय से राजेन्द्र पुत्र भागमल व पंकज पराशर पुत्र राजकरण पराशर जो कि पत्रकार है और ट्राईसिटी नामक पोर्टल चलाता है। दोनों व्यक्ति वादी के स्कूल के खिलाफ काफी सालों से फर्जी खबर चला रहे हैं और फिर उन्हें हटाने के नाम पर वादी से रूपये मांगते हैं, रूपये नहीं देने पर रवि काना गैंग की धमकी देकर जान से मारने की धमकी देते हैं। वादी सीधा-साधा आदमी है जिसके द्वारा डरकर पंकज और राजेंद्र को काफी रूपये दे चुका है। राजेन्द्र द्वारा वादी के स्कूल के खिलाफ़ काफी शिकायत जीएनआईडीए, बीएसए, इलेक्ट्रीसिटी डिपार्टमेंट से भी की जबकि वादी द्वारा उचित सक्षम प्राधिकारी से सही समय पर सही अनुमोदन लेकर विद्यालय शुरु किया था। वादी एक वृद्ध एवं कैंसर से पीड़ित है। जिसको अभियुक्त से भारी आर्थिक व मानसिक क्षति पहुंची है। उपरोक्त अभियुक्तगण काफी मजबूत, बड़े और आपराधिक किस्म के लोग है। अवैध पैसों की मांग करने व बात ना मानने पर पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी देते है। वादी की तहरीर के आधार पर अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र भागमल, पंकज पाराशर पुत्र राजकरण पाराशर, ट्राइसिटी न्यूज पोर्टल के अन्य अभियुक्त के द्वारा आवेदक के स्कूल के खिलाफ धोखाधडी कर फर्जी न्यूज चलाना व न्यूज हटाने के नाम पर रंगदारी मांगना व रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 80/2025 धारा- 318(4)/351(2)/308(6) बी0एन0एस0 पंजीकृत हुआ। 

पीड़ित को धमकी देने के मामले में एक और अरेस्ट 

मामले की जांच पड़ताल के दौरान ट्राइसिटी न्यूज पोर्टल पर अन्य अभियुक्त के रूप में महकार सिंह भाटी पुत्र लज्जा राम भाटी निवासी- आई 18, बीटा 02 थाना बीटा 02, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर का नाम भी प्रकाश में आया। जिसके द्वारा वादी द्वारा संचालित स्कूल  तपोभूमि द स्कूल के खिलाफ अपने सहअभियुक्त राजेन्द्र पुत्र भागमल निवासी ई 223 सैक्टर गामा 1 ग्रेटर नोएडा , पंकज पाराशर पुत्र राजकरण पाराशर निवासी सीनियर सिटीजन सो0 पी 3 ग्रेटर नोएडा के साथ मिलकर फर्जी खबर चलाने और फिर उन्हें हटाने के नाम पर कैश में पैसे मांगने एवं पैसे नहीं देने पर रवि काना गैंग की धमकी देकर जान से मारने की धमकी दी गयी है। थाना बादलपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त महकार सिंह भाटी पुत्र लज्जा राम भाटी निवासी- आई 18, बीटा 02 थाना बीटा 02, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर उम्र 55 वर्ष को 4 अप्रैल 2025 को अम्बेडकर पार्क, बादलपुर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देसी पिस्टल .32 बोर,03 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक गाडी हुण्डई क्रेटा रंग काला रजि0 नं0 यू0पी0 16 डी0डब्लू0 9521 बरामद हुई है। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *