https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

NCR की फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पिकअप में सामान लादकर हो जाते थे रफूचक्कर, 5 शातिर गिरफ्तार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: थाना फेस 2 पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में रात में कम्पनी मे चोरी करने के बाद से फरार चल रहे 3 शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जबकि 2 को पूर्व रात्रि में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार पांच आरोपियों के कब्जे से चोरी की 7 एल्युमीनियम प्लेट(शीट),  3 एल्युमीनियम पाइईप, 01 एल्युमीनियम फ्रेम व चोरी किये गये सामान की बिक्री के 30,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त  कार, पिकअप गाड़ी, 1 देशी तमन्चा .315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 अवैध चाकू बरामद हुआ है।

मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि थाना फेस 2 पुलिस द्वारा शनिवार देर रात को कचहरी कट पर चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से एक कार आती दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया लेकिन तेजी से पुस्ता रोड़ की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया गया तो गाड़ी को रोड के किनारे छोड़कर गाड़ी में से 3 व्यक्ति भागने लगे। इनमें से एक व्यक्ति ने पुलिस पर तमंचे से गोली चलाई। इस पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो बदमाश विनेश के पैर में गोली लगने से गायल होकर गिर पड़ा।
दो बदमाशों को पहले किया था गिरफ्तार
इसके कब्जे से 01 देशी तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, चोरी के सामान की बिक्री के रूपये 5500/- बरामद हुये है। जबकि जफर व आकाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी के माल की बिक्री के कुल 15,000/-रूपये बरामद किये गये व घटना में प्रयुक्त  कार से चोरी का कीमती सामान 03 एल्युमीनियम प्लेट(शीट),  01 एल्युमीनियम पाईप, 01 एल्युमीनियम फ्रेम बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाशों ने थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री से सामान चोरी किया गया था, जिसके बाद से ही इनकी तलाश की जा रही है। पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि फैक्ट्री चोरी में करने वाले अन्य दो आरोपी सचिन  और अब्दुल गनी को एक दिन पहले गिरफ्तार किया गया था।इनके पास से भी एक पिकअप गाड़ी, 2 रॉड अल्युमिनियम में 04  प्लेट एल्युमिनियम व 9500 रूपए नगद बरामद हुए थे।  

रेकी करने के बाद चोरी करते थे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का एक गिरोह है, जो जो एनसीाअर क्षेत्र में रात में कम्पनियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। कम्पनियो में रेकी कर चोरी करते है। जो चोरी करते समय कम्पनी के बाहर गाड़ी में बैठकर बाहर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखते है. कम्पनी से माल चोरी करने के बाद किया माल गाड़ी में रखकर ले जाते थे। चोरी का माल को थोड़ा-थोड़ा करके कबाड़ियों को औने-पौने दाम पर बेच देते हैं। गिरफ्तार आरोपी बुलन्दशहर, नोएडा, अलीगढ़ के रहने वाले है, जो यहां नोएडा में अलग अलग किराये के कमरा लेकर रहते है। आरोपी चोरी करते समय पीली पट्टी (कोमर्शियल वाहन) का प्रयोग किया करते हैं, जिससे पुलिस को शक न हो। घायल विनेश पूर्व में भी चोरी में जेल जा चुका है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Izetta

Whoa a good deal of terrific information! homepage Regards, Lots of info. casino en ligne Thank you! Valuable stuff. casino en ligne Truly quite a lot of helpful material! casino en ligne Nicely voiced truly! . casino en ligne Wow a lot of very good tips. casino en ligne Cheers! I enjoy this! casino en ligne This is nicely put. . casino en ligne With thanks, Plenty of posts! casino en ligne Terrific content Kudos! casino en ligne