https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ऑर्डर किया वेज बिरयानी, डिलीवर हुआ चिकन बिरयानी, सोशल मीडिया पर युवती ने रोते हुए डाला वीडियो, रेस्टोरेंट संचालक गिरफ्तार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक रेस्टोरेंट से ऑनलाइन माध्यम से वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन डिलीवरी चिकन बिरयानी का दिया गया. युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि नवरात्रों में जानबूझकर चिकन बिरयानी भेजा गया. पुलिस ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

ऑर्डर किया वेज मिला चिकन बिरयानी

दरअसल, 4 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने लखनवी कबाब पराठा नाम रेस्टोरेंट से ऑनलाइन के माध्यम से वेज बिरयानी का ऑर्डर किया. लेकिन रेस्टोरेंट की तरफ से वेज बिरयानी की जगह चिकन बिरयानी डिलीवरी की गई. डिलीवरी के बाद रेस्टोरेंट बंद हो गया किसी ने फोन भी नहीं उठाया. जिससे आहत होकर युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें इन सारी बातों का जिक्र किया.

सोशल मीडिया पर वीडियो जारी के युवती ने लगाए ये आरोप

युवती ने वीडियो में कहती दिख रही है कि वह प्योर वेजिटेरियन है. वीडियो में युवती ने आरोप लगाया कि नवरात्रों में जानबूझकर चिकन बिरयानी भेजा गया है. ऑर्डर के बाद रेस्टोरेंट बंद हो गया था, किसी ने फोन नहीं उठाया. युवती का आरोप है कि वेज बिरयानी समझकर उसने दो तीन चम्मच चिकन बिरयानी खा लिया. युवती वायरल वीडियो में रोती हुई बोल रही है कि मैं प्योर वेजिटेरियन हूं. युवती ने ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी स्विगी एक के माध्यम से किया गया था.

रेस्टोरेंट संचालक गिरफ्तार

सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती ने वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन चिकन बिरयानी डिलीवर कर दिया गया. इस वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है और रेस्टोरेंट के संचालक को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *