ग्रेटर नोएडा में खूनी संघर्ष; नींव खोदने के लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, कई लोग घायल

- Nownoida editor1
- 07 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में जेसीबी से नींव खोदने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। विवाद देखते-देखते मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे चले। जिससे दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं, बीजेपी के स्थानीय नेता पर जबरन रास्ता निकालने का आरोप लगा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
दीवार उठाने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम साकीपुर में प्रथम पक्ष सत्येंद्र आदि अपने खेत में जेसीबी से नींव खोद कर दीवार खड़ी कर थे। दूसरे पक्ष के ओमवीर आदि द्वारा विरोध किया करते हुए कहा कि दीवार गलत जगह खड़ी की जा रही है। तभी दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें प्रथम पक्ष के विपिन, सत्येंद्र के चोट आई हैं। वहीं, द्वितीय पक्ष के सुरेश, ओमबीर, प्रवीण के चोट आई हैं। थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों का मेडिकल कराते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है। अन्य अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *