स्पेशल चिप लगाकर रिमोट से धर्मकांटा में करते थे गड़बड़ी, 3 दोस्त मिलकर कंस्ट्रक्शन सामग्री में हेराफेरी कर हो रहे थे मालामाल

- Nownoida editor1
- 07 Apr, 2025
Noida: थाना सेक्टर-113 पुलिस ने कंस्ट्रक्शन सामग्री की तौल में गड़बड़ी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी इलेक्ट्रॉनिक चिप और रिमोट के जरिए वजन में हेराफेरी कर सामग्री का वास्तविक वजन अधिक दर्शाते थे। जिससे वे साइट पर तय कीमत से ज्यादा पैसा वसूलते थे।
चेकिंग के दौरान तीन दोस्त गिरफ्तार
थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एफएनजी कट के पास से कंस्ट्रक्शन के सामान के वजन में घटतौली/बढ़तौली करने वाले राहुल पुत्र चरणपाल सिंह, सुमित कुमार पुत्र इलम सिंह, अनिल पुत्र श्यामलाल को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 रिमोट, 1 इलेक्ट्रॉनिक चिप, 01 डिजिटल मल्टीमीटर मय टेस्टिंग केबल, 1 पेचकस व 03 अवैध चाकू बरामद हुआ है।
कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का ठेकेदार मास्टरमाइंड
पकड़े गए सुमित कुमार ने बताया गया कि वह कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का ठेकेदार हैं। कंस्ट्रकशन मैटेरियल को ट्रकों में भरकर साईटों को उपलब्ध कराता है। सुमित व अनिल काफी पुराने मित्र हैं। वह दोनों राहुल को पिछले करीब 2 वर्षों से जानते हैं। राहुल पूर्व में धर्मकांटा ऑपरेटर का काम करता था। तब हम दोनों इसके संपर्क में आए थे। इसने हमें धर्मकाँटो में घटतौली/बढ़तौली करने के लिये इलेक्ट्रानिक चिप उपलब्ध कराई थी।
रिमोट से धर्मकांटा करते ऑपरेट
जिसे राहुल के माध्यम से धर्मकांटो पर चुपचाप लगवा देते हैं, जिसे हम तीनों
मिलकर धर्मकांटो में लगाकर कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का वजन करने के दौरान रिमोट से
ऑपरेट करके तौल के वास्तविक वजन से अधिक दिखाते हैं। कंस्ट्रक्शन साईट से
निर्धारित कीमत से अधिक कीमत धोखाधड़ी करके वसूलते हैं। इससे हुए मुनाफे को आपस में
बांट लेते हैं।
राहुल उपरोक्त ने बताया कि एक चिप को तैयार कराने में 10 हजार से 20 हजार रुपये का
खर्चा आता है। सभी ने बताया कि वह तीनों अपनी सुरक्षा के लिए चाकू रखते थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *