https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Yogi सरकार का ब्लूप्रिंट तैयार, नोएडा में इतने शहर बनाने की तैयारी, बेरोजगारों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में तैयार हो रहा जेवर एयरपोर्ट बहुत जल्द शुरू होने जाएगा. इसका सीधा असर रियल स्टेट पर अभी भी देखने को मिल रहा है. क्षेत्र में तेजी से रियल एस्टेट और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता दिख रहा है. हालांकि यूपी की योगी सरकार इससे भी कहीं बड़ी प्लानिंग करने में लगी है. 

एक रिपोर्ट की मानें तो एयरपोर्ट के विकास के साथ ही साथ नोएडा में 56,000 हेक्टेयर में योगी सरकार बड़े स्तर पर शहर के विस्तारीकरण की प्लानिंग हो रही है. जिसके तहत अगले 10 सालों में पांच नए शहर या टाउनशिप प्रोजेक्ट तैयार किए जा सकते हैं.

नोएडा में तीन सालों में दोगुना हुए प्रॉपर्टी के रेट 

एक रिपोर्ट के अनुसार नोएडा व उसके आसपास के इलाकों में पिछले 3 सालों में प्रॉपर्टी का रेट दोगुना हो गया है. नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ प्रीमियम आवासीय परियोजनाएं अब 2 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक के लग्जरी अपार्टमेंट बेच रही हैं. सैमसंग, एलजी और होंडा जैसी कंपनियों के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस और इंफोसिस जैसी प्रमुख टेक्निकल कंपनियां भी नोएडा में आ गई हैं. जिससे इन महत्वाकांक्षी योजनाओं को आगे बढ़ाने का भरोसा मिलता दिख रहा है.

ये नए टाउनशिप होंगे तैयार

ये शहरी विकास मुख्य रूप से यमुना एक्सप्रेसवे के साथ है, जहां पर हवाई अड्डा बना हुआ है. जो कि नोएडा, मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के बीच के क्षेत्र में एक निरंतरता बना देगा. जिससे व्यापार के लिए कई नए क्षेत्र खुल जाएंगे. पांच टाउनशिप दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र (DNGIR) या न्यू नोएडा, हेरिटेज सिटी (जिसे राया अर्बन सेंटर भी कहा जाता है), न्यू आगरा, टप्पल-बाजना और IITGN हैं.

ये है यूपी सरकार के ब्लूप्रिंट में 

न्यू नोएडा और IITGN जो कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास है. उसको औद्योगिक केंद्रों के रूप में योजनाबद्ध कर दिया गया है. जबकि हेरिटेज सिटी धार्मिक पर्यटन और ब्रज संस्कृति को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाने वाला है. न्यू आगरा का उद्देश्य ताज के शहर में एक पर्यटन जिला जोड़ने से है. टप्पल-बाजना को भी एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में योजनाबद्ध कर दिया गया है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *