https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

IPL में चमका गिल का सितारा, कम उम्र में कर दिया कमाल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर एक और जीत अपने नाम की. इस मुकाबले में टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने.

शुभमन गिल की कप्तानी पारी

गुजरात की इस जीत में कप्तान शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी ने निर्णायक भूमिका निभाई. गिल ने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स के मामले में भी इतिहास रच दिया. उन्होंने संयम और आक्रामकता के संतुलन के साथ बल्लेबाज़ी की और फिफ्टी पूरी की.

गुजरात के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक

इस मैच में अर्धशतक जड़ते ही शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की जीत में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए. गिल ने अब तक गुजरात की जीत के दौरान 13 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, और इस आंकड़े के पास भी कोई अन्य बल्लेबाज नहीं पहुंच सका है.

आईपीएल करियर में 25वां 50+ स्कोर

गिल का यह आईपीएल करियर का 25वां 50+ स्कोर था, जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 25 साल की उम्र से पहले यह मुकाम हासिल किया है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

शुभमन गिल आईपीएल इतिहास में 25 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. इस मामले में उन्होंने सभी समकालीन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.

3000+ रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

गिल 26 साल की उम्र से पहले 3000 से ज़्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अब तक 107 मैचों में 38.20 की औसत से 3362 रन बनाए हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 25 साल की उम्र तक 2838 रन बनाए थे.

सबसे कम उम्र में चार शतक का रिकॉर्ड

गिल के नाम अब आईपीएल में सबसे कम उम्र में तीन और चार शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. किसी भी अन्य बल्लेबाज ने 26 साल की उम्र से पहले दो से ज्यादा शतक नहीं लगाए हैं, जबकि गिल यह कारनामा कर चुके हैं.

गुजरात टाइटंस के लिए ऐतिहासिक खिलाड़ी बने गिल

शुभमन गिल की यह पारी ना सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिए जीत दिलाने वाली रही, बल्कि उन्होंने खुद को आईपीएल के सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर ला खड़ा किया है. गिल का यह प्रदर्शन आने वाले मैचों में भी टीम के लिए बड़ी उम्मीद बनकर उभरेगा.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leandro

Cheers, Useful information! casino en ligne Fantastic stuff. Regards! casino en ligne You actually reported it really well! casino en ligne You revealed this well! casino en ligne Fantastic information Regards! casino en ligne Wow loads of great advice. casino en ligne Fine data Regards. casino en ligne Useful write ups, Kudos. casino en ligne Wow plenty of awesome info. casino en ligne Superb write ups, Thank you! casino en ligne