ग्रेटर नोएडा पुलिस की शातिर बदमाश के साथ मुठभेड़, पैर में लगी गोली, हत्या के प्रयास के मामले में चल रहा था फरार

- Nownoida editor2
- 08 Apr, 2025
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान एक
बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश घायल हो गया, उसके कब्जे से अवैध तमंचा और घटना में
प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
कई दिनों से पुलिस को थी इसकी तलाश
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस की शातिर बदमाश के साथ 6 प्रतिशत खाली प्लॉट के पास मुठभेड़ हुई.
शातिर बदमाश के खिलाफ अलग-अलग जिले में गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. घायल
बदमाश हत्या करने के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस को इसकी कई दिनों
से तलाश थी. सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने इस मुठभेड़ की जानकारी
दी.
पुलिस ने रुकने कहा तो भागने लगा
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 8 अप्रैल की सुबह बिसरख थाना पुलिस
की ओर से 6 प्रतिशत खाली
प्लाट रोजा याकूबपुर के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान रेलवे पुल
की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया उसको रुकने का ईशारा
किया गया लेकिन वह रुका नहीं. मोटरसाइकिल मोड कर 6 प्रतिशत प्लाट एरिया के अंदर भागने लगा.
पुलिस पर चला दी गोली
शक होने पर पुलिस बल ने उसका पीछा किया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस
बल पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस कर्मियों की ओर से भी
आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई के तहत फायरिंग की गई. इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश
के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया.
जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
हत्या के प्रयास मामले में था फरार
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसकी जांच की गई तो पता चला कि वह शातिर बदमाश
सोनू है. जो अलीगढ़ जिले के तंडौस थाना क्षेत्र के नंगला का रहने वाला है. उसकी
उम्र 22 साल बताई जा रही है. पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि बदमाश थाना बिसरख से
हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहा है. सोनू के कब्जे से घटना में
प्रयोग किया गया एक तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस एवं घटना में
प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है. सोनू के विरुद्ध पहले से दो केस थाना चंडौस
जनपद अलीगढ़ में दर्ज हैं. सोनू को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
गया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *