https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मोबाइल लुटेरों के साथ नोएडा पुलिस की मुठभेड़, पीछा कर रहे पुलिस पर अपराधियों से शुरू कर दी फायरिंग

top-news
मोबाइल लुटेरों के साथ नोएडा पुलिस की मुठभेड़, पीछा कर रहे पुलिस पर अपराधियों से शुरू कर दी फायरिंग
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सोमवार देर रात को नोएडा पुलिस और मोबाइल लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी वहीं, दूसरे को कॉम्बिंग कर पुलिस ने पकड़ लिया. इनके कब्जे से लूट की कई मोबाइल फोन और हथियार बरामद किए गए हैं.

चेकिंग के दौरान हुआ आमना-सामना

मुठभेड़ के बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 7 अप्रैल की देर रात थाना फेस-पुलिस सेक्टर 15ए के पीछे गंदे नाले को जाने वाली सड़क पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की चेकिंग कर रही थी. इसी चेकिंग अभियान के दौरान सेक्टर 16 की तरफ से एक संदिग्ध मोटर साइकिल आती दिखाई दीपुलिस बल द्वारा रूकने के लिये ईशारा किया गया तो वह नहीं रुके और वापस अपनी मोटरसाइकिल पीछे मोड़कर सेक्टर 15ए के पीछे से सेक्टर 16 की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने लगे.

पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों पर फायरिंग

भागने के दौरान उन्होंने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी शुरू कर दी. पुलिस की ओर से भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई. इस जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह कारण घायल हो गया. जिसकी पहचान अमन के रूप में की गई है. 27 वर्षीय अमन गौतमबुद्ध नगर जिले के फेज 3 थाना क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी का रहने वाला है.

दूसरे बदमाश सौरभ को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. सौरभ नई दिल्ली के न्यू अशोक नगर का रहने वाला है. अनम और सौरभ के कब्जे से 06 मोबाइल फोन चोरी/लूट के व 01  मोटरसाइकिल स्प्लेंडर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 7एस सीटी 3389 घटना में प्रयुक्त और अमन के पास से एक तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुए हैं. बरामद चोरी व लूट के सामान में से रेडमी मोबाइल फोन के संबंध में नोएडा के फेज 1 थाना में केस दर्ज  है. घायल अमन को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *