साहिबाबाद फल-सब्जी मंडी में चला प्रशासन का बुलडोजर, व्यापारियों के विरोध पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

- Nownoida editor2
- 08 Apr, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना लिंक रोड के साहिबाबाद नवीन फल एवं सब्जी मंडी में आज फिर
अतिक्रमण हटाने के लिए पीला पंजा चलता हुआ नजर आया. इस अभियान में सब्जी मंडी के
अंदर अफरा तफरी का माहौल है. इस दौरान व्यापारियों के विरोध को देखते हुए भारी
संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. बुलडोजर की कार्रवाई का व्यापारियों ने
विरोध किया. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी.
सब कुछ कर दिया तहस नहस
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन की टीम ने बुलडोजर की सहायता से
दुकानों के बाहर जो लोहे की सीढ़ियां लगी हुई थी उन्हें भी उखाड़कर फेंक दिया गया.
वहीं, सब्जी और फलों के
प्लास्टिक के कैरेट एक के ऊपर एक रखी गई थी, उन सबको गिरा
दिया गया. प्रशासन की टीम का कहना है कि पहले इसे लेकर व्यापारियों को बताया जा
चुका था.
विरोध करने पर पुलिस ने बरसाई लाठियां
पिछले दिनों भी फल एवं सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान
व्यापारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. इसलिए इस बार सुरक्षा के
मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. अतिक्रमण हटाओ अभियान के
दौरान कुछ व्यापारियों ने जोरदार विरोध किया. इस दौरान मौके पर मौजूद
पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. पुलिस और व्यापारियों के बीच
तनाव का माहौल बना हुआ है. व्यापारियों पर लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर भी
वायरल होने लगा है.
व्यापारियों में भय का माहौल
वहीं, व्यापारियों का कहना है
कि मंडी समिति के द्वारा करवाई जा रही इस कार्रवाई से व्यापारियों में भय का माहौल है. क्योंकि व्यापारियों ने किसानों को मोटी रकम एडवांस में
दे रखी है और ऐसे में अगर किसान सब्जी को लेकर व्यापारी के पास नहीं आएगा तो
व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. बता दें कि इससे पहले भी अतिक्रमण हटाने
की कार्रवाई की गई थी जिसमें व्यापारियों का भारी विरोध मंडी समिति को झेलना पड़ा
था. उस दौरान पुलिस को देखकर व्यापारी वापस लौट गए थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *